ADVERTISEMENTREMOVE AD

SSC CHSL 2024: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा की तिथि चेक करें, जानें परीक्षा कब

SSC CHSL 2024: जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

Published
जॉब्स
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

SSC CHSL 2024 Exam Dates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपने पिछले नोटिफिकेशन में आंशिक संशोधन की घोषणा की है, जिसमें कहा गया है कि कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा टियर 1 (SSC CHSL 2024) की तारीख रीवाइज्ड किया है. आयोग ने कहा कि एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जो 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई को आयोजित की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इस बार एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के माध्यम से लगभग 3,712 रिक्तियां भरी जाएंगी.

इस नोटिफिकेशन के अनुसार आयोग ने सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन, फेज XII 2024 परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव किया है. सेलेक्शन पोस्ट फेज XII की परीक्षा 20, 21, 24, 25 और 26 जून 2024 को आयोजित की जाएगी.

हालांकि आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2024 (पेपर-I) में सब-इंस्पेक्टर का शेड्यूल वही रखा है, जो पहले था. यह परीक्षा 27 से 29 जून 2024 को होनी है.

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के लिए आयोग जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को पेपर के समय परीक्षा केंद्र के विवरण और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों के साथ उनकी परीक्षाओं की सही तारीख पता चल जाएगी. एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×