SSC CHSL Final Result Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2022 (CHSL Final Result 2022) जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार फाइनल राउंड की परीक्षा में शामिल हुए थें, वें अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर दर्ज करना होगा.
एसएससी टियर II (SSC Tier-II) परीक्षा 2023 का आयोजन 26 जून 2023 को किया गया था. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक शॉर्टलिस्टेड/नॉन-शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के डिटेल्ड अंक 11 अगस्त, 2023 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कराए जाएंगे.
वहीं, परीक्षा की फाइनल आंसर-की (Final Answer Keys) 11 अगस्त, 2023 को जारी की जाएगी. यह आंसर-की (Answer Keys) ऑफिशियल वेबसाइट पर 25 अगस्त, 2023 तक उपलब्ध रहेगी. इस अवधि में अभ्यर्थी अपने आंसर-की जांच कर लें. परीक्षा में शामिल हुए छात्र नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SSC CHSL Final Result 2022: ऐसे चेक करें
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
रिजल्ट आपके सामने होगा.
रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
फाइनल रिजल्ट की घोषणा के बाद अब डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और एप्वॉइंटमेंट फॉर्मेलिटीज की प्रक्रिया पूरी की जाएंगी, कैंडिडेट आगे की प्रक्रिया के लिए वेबसाइट पर नजर रखें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)