ADVERTISEMENTREMOVE AD

SSC Constable Recruitment: दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के 835 पदों पर आवेदन शुरू

SSC Recruitment 2022: हेड कांस्टेबल के कुल 835 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें 558 पुरुष व 276 महिला उम्‍मीदवार हैं

Published
जॉब्स
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन उम्‍मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वें आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से कर सकते है. एसएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में 17 मई से शुरू हो गई है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 16 जून 2022 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. एसएससी सितंबर माह में हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) परीक्षा आयोजित करेगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए हेड कांस्टेबल के कुल 835 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें 558 पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए और 276 पद महिला उम्‍मीदवारों के लिए हैं.

0

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. जिन अभ्यर्थियों के एनसीसी सी सर्टिफिकेट होगा, उन्हें 5 फीसदी मार्क्स, एनसीसी बी सर्टिफिकेट वालों को 3 फीसदी और एनसीसी ए सर्टिफिकेट वालों को दो फीसदी मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयु सीमा

आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1997 के पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो. वहीं ओबीसी वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र की सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चयन प्रक्रिया

सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) आयोजिक की जाएगी. इसमें सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा (पीईटी व पीएमटी) देनी होगी. पीईटी व पीएमटी सिर्फ क्वालिफाइंग होगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. ये टेस्ट 25 नंबर का होगा इसके बाद कंप्यूटर टेस्ट (फॉर्मेटिंग) होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के आवेदक को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी और महिला वर्ग के आवेदक को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

SSC Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन शुरू होने की तिथि 17 मई 2022

  • आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून 2022

  • ऑनलाइन मोड से फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 17 जून 2022

  • आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की विंडो 21 जून से 25 जून के बीच खुलेगी

  • सीबीटी परीक्षा में सितंबर 2022 में आयोजित की जाएगी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Police Head Constable Bharti 2022: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिए गए Login सेक्शन पर क्लिक करें.

  • अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.

  • आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आवेदन का प्रिंट आउट लेकर रख लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×