ADVERTISEMENTREMOVE AD

SSC Exam Calendar 2024-2025: एसएससी एग्जाम कैलेंडर जारी हुआ, जानें MTS, CGL, CHSL परीक्षाएं कब होंगी

SSC Exam Calendar 2024: ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2023-24 के लिए अधिसूचना 05 जनवरी 2024 को जारी की जाएगी.

Published
जॉब्स
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

SSC Exam Calendar 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2024-25 में होने वाली परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसमें आयोग ने एमटीएस, सीजीएल और सीएचएसएल सहित सभी प्रमुख परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SSC Exam Calendar 2024-2025: ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम कैलेंडर

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर Latest News के अंतर्गत Examination Calendar का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

  • अब एग्जाम कैलेंडर स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जायेगा.

  • इसके बाद आप इसे डाउनलोड करने के के बाद सेव कर सकते हैं और आने वाली सभी भर्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

डायरेक्ट नोटिफिकेशन चेक करें.

0

SSC Exam calendar 2024-25 परीक्षा का शेड्यूल

  • ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2023-24 के लिए अधिसूचना 05 जनवरी 2024 को जारी की जाएगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2024 तक होगी. परीक्षा अप्रैल-मई 2024 के महीने में होगी.

  • जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2023-24 के लिए अधिसूचना 10 जनवरी 2024 को जारी होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 01 फरवरी 2024 तक होगी. वहीं परीक्षा अप्रैल-मई 2024 के महीने में होगी.

  • एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2023-24 के लिए अधिसूचना 19 जनवरी 2024 को जारी होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 08 फरवरी 2024 तक होगी. वहीं परीक्षा अप्रैल-मई 2024 के महीने में होगी.

  • एसएससी सिलेक्शन पोस्ट परीक्षा, चरण -XII, 2024 के लिए अधिसूचना 01 फरवरी को जारी की जाएगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2024 तक होगी. परीक्षा अप्रैल-मई 2024 के महीने में होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • एसएससी सीएपीएफ भर्ती परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना 15 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 तक होगी, परीक्षा मई जून 2024 के महीने में होगी.

  • जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2024 मई और जून में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए अधिसूचना 29 फरवरी को जारी की जाएगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 29 मार्च 2024 तक होगी.

  • संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा, 2024 के लिए अधिसूचना 02-अप्रैल-2024 को जारी होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 01-मई-2024 तक होगी. परीक्षा जून-जुलाई, 2024 के महीने में होगी.

  • मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी एवं सीबीएन) परीक्षा-2024 के लिए अधिसूचना 07-मई-2024 को जारी होगी, जबकि 06-जून-2024 आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख होगी. जुलाई-अगस्त, 2024 के महीने में परीक्षा संभावित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 टियर-I के लिए अधिसूचना 11-जून-2024 को जारी होगी, जबकि 10-जुलाई-2024 आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख है. परीक्षा सितंबर-अक्तूबर, 2024 के महीने में होगी.

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2024 के लिए अधिसूचना 16-जुलाई-2024 को जारी होगी, जबकि आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 14-अगस्त-2024 तक है. परीक्षा अक्तूबर-नवंबर, 2024 के महीने में होगी.

  • जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और सीनियर हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2024 पेपर - I के लिए अधिसूचना 23-जुलाई-2024 को जारी होगी, जबकि 21-अगस्त-2024 आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख होगी. परीक्षा अक्तूबर-नवंबर, 2024 के महीने में होगी.

  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कॉन्स्टेबल (जीडी) (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) पदों पर परीक्षा के लिए अधिसूचना 27 अगस्त 2024 को जारी की जाएगी, जबकि 27-सितम्बर-2024 आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख होगी. दिसंबर, 2024 - जनवरी, 2025 में परीक्षा संभावित है.

  • आयोग की विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×