SSC Exams 2023 Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं वें आधिकारिक वेबसाइट परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
एसएससी ने जो शेड्यूल रिलीज किया है उसके अंतर्गत जूनियर इंजीनियर यानी जेई, स्टेनो ग्रेड सी और डी साथ ही जेएचटी परीक्षा 2023 की तारीखों का एलान किया है. उम्मीदवार परीक्षा तिथि से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा (पेपर- I), 2023 का आयोजन 9, 10 और 11 अक्टूबर, 2023 को किया जाएगा.
वहीं, स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' ' परीक्षा 2023 का आयोजन 12 और 13 अक्टूबर को किया जाएगा. इसके अलावा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 का आयोजन 16 अक्टूबर को किया जाएगा.
अप्रैल में जारी हुआ था शेड्यूल
बता दें कि इससे पहले आयोग ने अप्रैल 2023 में CHSL, MTS और SI पदों के लिए परीक्षा की तारीखें जारी की थीं. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा 2 अगस्त से लेकर 22 अगस्त 2023 तक आयोजित की जाएगी, मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 1 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी.
वहीं, दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2023 का आयोजन 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक किया जाएगा.इस परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)