ADVERTISEMENTREMOVE AD

SSC JHT Recruitment: 283 पदों पर वैकेंसी, जानें कब तक होंगे आवेदन

इसके जरिए 283 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाली है. एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in - पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके जरिए 283 पदों पर भर्ती की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महत्त्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 29 जून, 2020
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 25 जुलाई, 2020

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों का चयन दो परीक्षाओं के माध्यम से किया जाएगा. पहले चरण की परीक्षा कंम्प्यूटर आधारित होगी. जिसका आयोजन 06 अक्टूबर 2020 को किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 31 जनवरी 2021 को आयोजित होगी. पहले पेपर की परीक्षा में सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी के एक-एक नंबर के 100-100 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं, दूसरे पेपर की परीक्षा दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों वाली होगी, जिसमें निबंध और पत्र लेखन होगा.

वैकेंसी डिटेल

  • जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 275 पद
  • सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 8 पद

योग्यता शर्तें

कैंडीडेट्स योग्यता संबंधी और आयु सीमा संबंधी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ के जानकारी ले सकते हैं.

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आवेदन शुल्क

अन्य वर्ग के वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जबकि महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन के को कोई भी फीस अदा नहीं करनी होगी. फीस भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, या किसी भी डेबिट- क्रेडिट कार्ड से किया जा सकेगा. इसके अलावा किसी भी एसबीआई ब्रांच पर जाकर कैश देकर चालान के जरिए भी शुल्क अदा किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×