कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने परीक्षाओं के रिजल्ट के संबंध में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग द्वारा जारी इस नोटिस के अनुसार जूनियर इंजीनियर 2018 पेपर 2, एमटीएस 2019 पेपर 2 और सीजीएल 2018 टियर 3 का रिजल्ट स्थगित कर दिया गया है.
इससे पहले जूनियर इंजीनियर 2018 पेपर 2 का रिजल्ट 9 अप्रैल 2020 को जारी होना था. वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ यानी MTS 2019 पेपर 2 का रिजल्ट 30 अप्रैल को आना था और CGL 2018 Tier 3 का रिजल्ट 8 मई 2020 को आना था.
आयोग ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण बनी स्थिति को ध्यान में रखते हुए इन परीक्षाओं के रिजल्ट की तारीख को स्थगित किया जाता है. रिजल्ट की नई तारीख आने वाले दिनों में जारी की जाएगी. नई तारीखों की घोषणा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in - पर की जाएगी.
बता दें पिछले दिनों परीक्षा परिणामों के अलावा तमाम परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि लंबित परीक्षा को जारी करने के बारे में फैसला 3 मई 2020 के बाद लिया जाएगा और इसके लिए कैंडीडेट्स को उपयुक्त समय भी दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)