यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Results 2019) का रिजल्ट आज जारी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी पुलिस के रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट uppbp.gov.in पर अपलोड किया जाएगा. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 27 और 28 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी.
यूपी पुलिस परीक्षा में 19 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे. उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन पूरा करना होगा. शारीरिक मानक परीक्षण नवंबर या दिसंबर 2019 में पूरा लिया जाएगा. जिसके बाद जनवरी में इस भर्ती का अंतिम रिजल्ट जारी किया जाएगा.
यूपी पुलिस परीक्षा 2019 का रिजल्ट ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार यूपी पुलिस परीक्षा 2019 का रिजल्ट चेक करने के लिए UPPRPB की वेबसाइट uppbp.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारियों को भरें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आप इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
किसके लिए कितने पद
आपको बता दें कि कॉन्स्टेबल के 49,568 पदों पर भर्ती के लिए बीते साल अक्टूबर में आवेदन मांगे गए थे. यूपी पुलिस 49,568 पदों पर भर्ती करेगा. इनमें 31,360 पद सिपाही और 18,208 पद पीएसी सिपाही के शामिल हैं.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) से मिली जानकारी के अनुसार, नागरिक पुलिस में सिपाही के 31360 के लिए कुल 19,38,643 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)