UPSC CDS II Final Result 2023 Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (II), 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से सेलेक्शन लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC CDS II Final Result 2023: रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाए.
होमपेज पर आपको What's New सेक्शन में "Final Result - Combined Defence Services Examination (II), 2023" का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा, उस पेज पर आपको एक पीडीएफ फाइल का लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें.
इसी पीडीएफ में उन कैंडिडेट्स की डिटेल दी गई हैं जिनको सेलेक्ट किया गया है.
अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://upsc.gov.in/sites/default/files/FR-CDSE-II-23-engl-220424.pdf है.
सितंबर, 2023 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2023 और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित एसएसबी साक्षात्कार के परिणामों के आधार पर कुल 197 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं.
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के 157वें (डीई) कोर्स में एडमिशन के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित एसएसबी इंटरव्यू; भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (प्री-फ़्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स यानी नंबर 216 एफ (पी) कोर्स.
UPSC CDS II Final Result 2023 Out: अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
किसी भी अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आयोग कार्यालय के गेट ‘सी’ के पास सुविधा काउंटर पर व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर – 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर 10:00 बजे से 17:00 बजे के बीच किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)