ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC ESE Prelims Exam 2024: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 26 सितंबर, ऐसे करें आवेदन

UPSC Engineering Service Exam 2024: यूपीएससी ईएसई 2023 के लिए चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.

Published
जॉब्स
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

UPSC Engineering Service Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 26 सितंबर से बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी द्वारा सितंबर के पहले हफ्ते में यूपीएससी ईएसई 2024 नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसके अनुसार 167 पदों को भरने के लिए यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC Engineering Service Exam 2024: महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन करने की लास्ट डेट 26 सितंबर 2023.

  • इस अभियान के लिए 27 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर 2023 तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे.

  • यूपीएससी ईएसई परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2024 को किया जाएगा.

  • इस भर्ती परीक्षा के जरिए इंजीनियरिंग के सिविल, मैकेनिकल , इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन ब्रांच में भर्तियां की जाएंगी.

UPSC Engineering Service Exam 2024: शैक्षणिक योग्यता व चयन प्रक्रिया

यूपीएससी ईएसई 2023 के लिए चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.

UPSC Engineering Service Exam 2024: उम्र सीमा

यूपीएससी ईएसई 2024 के आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1994 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद का नहीं होना चाहिए. एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC Engineering Service Exam 2024: आवेदन शुल्क

यूपीएससी ईएसई 2024 के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC Engineering Services Exam 2024: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर 'One-Time Registration for UPSC Exams' लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाएं और अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें.

  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके अपने अकाउंट में जाएं.

  • इसके बाद परीक्षा का चुनाव कर जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • अंत में कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×