ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSSSC Auditor, Asst Accountant के 530 पदों पर वैकेंसी, चेक करें डिटेल

UPSSSC Recruitment 2023: इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

Published
जॉब्स
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने (UPSSSC) ने ऑडिटर और असिस्टेंट एकाउंटेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होगी और अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 अगस्त 2023 हैं, लेकिन फीस का पेमेंट और फॉर्म में सुधार करने की लास्ट डेट 8 अगस्त 2023 है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे एप्लीकेशन लिंक खुलने के बाद upsssc.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैकेंसी डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 530 पद पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 529 पद लेखा परीक्षक यानी ऑडिटर के हैं और 1 पद असिस्टेंट एकाउंटेंट यानी सहायक लेखाकार का है.

योग्यता व उम्र

इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही एकाउंटिंग में पीजी डिप्लोमा और ओ लेवल का कंप्यूटर डिप्लोमा होना भी जरूरी है, तभी आवेदन कर सकते हैं. इनके लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है.

चयन प्रक्रिया

चयन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा, जैसे पहले यूपी पीईटी 2022 स्कोर के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा, सभी चरण पार करने पर ही चयन पक्का होगा.

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सभी कैटेगरी के लिए 25 रुपये है. मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा का शुल्क अलग से देना होगा. जिसका भुगतान मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले किया जाना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×