UPSSSC PET Result 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही UPSSSC PET 2023 Result घोषित कर सकता हैं. आयोग ने इस परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया था जिसका रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है, जो अब कभी भी जारी किया जा सकता हैं.
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी UPSSSC PET Result 2023 को चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
UPSSSC PET Result 2023 ऐसे करें चेक
सबसे पहले UPSSSC PET की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां पीईटी रिजल्ट लिखा हो.
आवश्यक जिटेल दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
आपका UPSSSC PET Result 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा.
UPSSSC PET Result 2023 चेक करें और सेव करके रख लें.
UPSSSC PET 2023 Result: राज्य के 35 जिलों में हुई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 28 और 29 अक्टूबर को प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी परीक्षा (UPSSSC PET 2023) आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए राज्य के 35 जिलों में 1000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाएं थें.
इसके बाद, यूपीएसएसएससी पीईटी उत्तर कुंजी 6 नवंबर, 2023 को जारी की गई थी. उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने की समय सीमा 15 नवंबर, 2023 तक का समय दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)