ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेलडन दीपवीर, शादी में नो एंट्री से खबरिया चैनलों में हाहाकार 

एक्सक्लूसिव फुटेज ने नाम पर लेक के दूसरे किनारे खड़े होकर शादी के वेन्यू की फोटो घंटों तक दिखाते रहे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना' ये कहावत तो हम सालों से सुनते आए हैं, लेकिन रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी में कुछ मीडिया वालों ने ऐसी कवरेज की जिसे देखकर ये कहावत उनपर बिल्कुल फिट बैठती है. रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखा, उनकी शादी में सिर्फ करीबी लोगों को न्योता भेजा गया. लेकिन कुछ खबरिया चैनल के बड़े-बड़े खबरनवीस शादी के पहले से ही इटली में डेरा डालकर बैठ गए. शादी के मेन्यू में शाही पनीर से लेकर मंडप में लगाए जाने वाले फूलों तक की लाइव अपडेट लगातार पहुंचाते रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लेक कोमो के डेल बाल्बिनेलो विला में रणवीर और दीपिका का मंडप बना था, मेहमानों के जाने के लिए वोट का इंतजाम किया गया. बाहरी लोगों की उस इलाके में एंट्री पर भी पाबंदी थी. लेक के दूसरे किनारे खड़े कुछ खबरिया चैनल लगातार रिपोर्टिंग कर रहे थे. कैमरे को जूम इन, जूम आउट कर एक तस्वीर के लिए तरस रहे थे. घंटों तक की रिपोर्टिंग के बाद भी किसी को दीपिका और रणवीर की एक भी तस्वीर भी लेने में कामयाबी नहीं मिल पाई, लेकिन नोएडा स्टूडियो में बैठे एंकरों को शादी के मंत्रोच्चार की आवाज जरूर सुनाई दे रही थी.  

एक्सक्लूसिव फुटेज ने नाम पर लेक के दूसरे किनारे खड़े होकर शादी के वेन्यू की फोटो घंटों तक दिखाते रहे. शादी के मंडप पर सबसे नजदीक सबसे तेज पहुंचने की होड़ मची थी. बोट पर खड़े रिपोर्टर्स को दीपिका-रणवीर के बॉडीगार्ड दूर रहने की नसीहत दे रहे थे, लेकिन हमारे रिपोर्टर मोर्चे पर डटे रहे.

वैसे एक चैनल को बड़ी कामयाबी मिली और दीपिका की दुल्हन वाली तस्वीर उनके हाथ लग गई, लेकिन उस तस्वीर में भी दीपिका ने अपने चेहरे को छाते से छुपा रखा था, लेकिन चैनल एक्सक्लूसिव फोटो के नाम पर उसी तस्वीर को दिखाता रहा. अब आप खुद ही इस तस्वीर को देखिए अंदाजा लगाइये कि दुल्हन के लिबास में दीपिका कैसी दिख रही हैं.

दीपिका रणवीर की कोंकणी रिवाज से शादी तो कल हो गई और आज सिंधी रिति-रिवाज से शादी होनी हैं. अब देखना है कि किसको दीपिका और रणवीर की शादी की तस्वीर सबसे तेज सबसे पहले मिलती है.

एक दूजे के हुए दीपिका-रणवीर, आज सिंधी रीति-रिवाज से होगी शादी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×