ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच भले भारत जीता हो, पर सोशल मीडिया की लड़ाई तो पाकिस्तान जीत गया

भारत-पाकिस्तान की एक लड़ाई ट्विटर पर भी चल रही थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप में रविवार, 16 जून को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच खेला गया- भारत बनाम पाकिस्तान. इस मैच को तो केविन पीटर्सन ने भी खेल जगत का सबसे बड़ा मैच बता दिया. वर्ल्ड कप की परंपरा को जारी रखते हुए सातवीं बार भारत ने पाकिस्तान को हराया. भारत की जीत को गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान पर एक और सफल स्ट्राइक कहा. क्रिकेट के इस महामुकाबले में पाकिस्तान भले हार गया हो, लेकिन एक जगह ऐसी थी जहां वो बहुत बड़े अंतर से जीत गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत और पाकिस्तान के बीच अगर एक मुकाबला मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्राफोर्ड स्टेडियम में चल रहा था, तो दूसरा ट्विटर पर खेला जा रहा था. ह्यूमर के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को ऐसी मात दी, कि खुद भारतीय अपनी हार मान बैठे.

अपनी ही टीम के मजे लेने लगे पाकिस्तानी

इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी फैंस का ह्यूमर देखने लायक था. पाकिस्तानियों ने टीम की हार मान अपने ही क्रिकेटरों के मजे लेने शुरू कर दिए.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ना बंटवारा होता, ना हम जलील हो रहे होते’

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे देशद्रोही मत कहना, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को देखो, वो असली खिलाड़ी लगते हैं, और हमारे खिलाड़ी ऐसे लग रहे हैं जैसे अभी निहारी और लस्सी-कुल्फी की दो प्लेट खाकर आए हों.’

एक ने लिखा, ‘अम्मी के कमरे में सभी भाई-बहन इकट्ठा हुए हैं ताकि कह सकें कि ‘हमें इस दिन के लिए पैदा किया था?’’

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला चाहे वर्ल्ड कप में हो या किसी भी टूर्नामेंट में, इसे जमकर भुनाया जाता है. ‘बाप-बाप होता है’ से लेकर ‘मौका-मौका’ और ‘टीवी फोड़ने’ के जोक्स आम हैं. मैच को ऐसा कर दिया जाता हो जैसे ये कोई खेल नहीं, बल्कि जंग हो.

लेकिन इस मुकाबले ने दिखा दिया कि फैंस अब आगे बढ़ चुके हैं. हार पर टीवी फोड़ना और इसे इज्जत का सवाल बना देना पुरानी बात हुई. पाकिस्तानी फैंस खेल भावना को समझते हैं और उसे सिर्फ मैच की तरह ही देखते हैं.

0

पाकिस्तानी यूजर्स ने न केवल अपनी हार को कबूला, बल्कि अच्छा खेलने के लिए इंडियन प्लेयर्स की तारीफ भी की. सोशल मीडिया यूजर्स ने टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन से लेकर उनकी फिटनेस तक को सराहा. यही असली खेल भावना है!

पाकिस्तान के ह्यूमर को भारतीयों ने सराहा

पाकिस्तान की इस फनी साइड को भारतीयों ने भी खूब सराहा. इस हार को पाकिस्तानियों ने किस ग्रेस के साथ लिया, इसकी तारीफ कई इंडियन यूजर्स ने भी की.

जर्नलिस्ट शिव अरूर ने लिखा, ‘पाकिस्तान ने करोड़ों विकेटों से ट्विटर वर्ल्ड कप जीत लिया. मैं अभी तक हंस रहा हूं.’

पाकिस्तानी फैंस ने जो ह्यूमर दिखाया है, उसकी तारीफ की जानी चाहिए.

सोशल मीडिया पर इस तरह के भी सवाल उठे कि अगर भारत मैच हार रहा होता, तब क्या इंडियंस का ऐसा ही रिएक्शन होता? शायद नहीं! 2015 का वर्ल्ड कप किसे नहीं याद. जब ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया को फैंस के किस गुस्से का सामना करना पड़ा था. कैसे फैंस की पूरी फौज ने अनुष्का शर्मा को हार का जिम्मेदार ठहराते हुए ट्रोल किया था. उस हार की नफरत अनुष्का ने अकेले सही थी!

इंडिया-पाकिस्तान के बीच मैच को इसी खेल भावना के साथ देखा जाना चाहिए. ये केवल एक मैच है, कोई स्ट्राइक नहीं.

ये भी पढ़ें- माइकल वॉन ने पकड़ी इमरान खान की चूक, ट्रोल हुए पाकिस्तान के पीएम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×