प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अगस्त को 'मन की बात' कार्यक्रम में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. खिलौना इंडस्ट्री को बढ़ाने की वकालत, देसी नस्ल के कुत्ते पालने का आह्वान, गुमनाम शहीदों को याद करने की बात पीएम मोदी ने की. इस बीच सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहने वाले पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को यूट्यूब के दर्शकों का 'डिसलाइक' सहन करना पड़ रहा है.
खबर लिखे जाने के वक्त रविवार रात करीब 10 बजे बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर प्रधानमंत्री मोदी का जो लाइव वीडियो गया था, उसपर 84 हजार डिसलाइक और करीब 6 हजार लाइक थे. यानी लाइक से 14 गुना ज्यादा डिसलाइक.
वहीं पीएम मोदी के ऑफिशियल चैनल पर मन की बात लाइव स्ट्रीमिंग के 3 लाख 92 हजार व्यू थे. 15 हजार लाइक और इसका करीब 2 गुना डिसलाइक था.
भारी पैमाने पर हो रहे डिसलाइक अगर किसी वीडियो को किया जा रहा है तो कमेंट सेक्शन में जाकर कमोबेश आइडिया मिल जाता है कि लोगों की नकारात्मकता किस बात को लेकर है.
कमेंट सेक्शन में कई कमेंट एग्जाम और छात्रों को लेकर मिले जैसे एक कमेंट ये मिला- ये डिसलाइक दिखाने के लिए पर्याप्त है कि छात्रों से नहीं उलझते.
एक कमेंट में प्रियांशी शर्मा नाम की एक यूजर आईडी से लिखा जाता है कि
डियर पीएम, ये मेरी गलती थी कि मैंने सोचा कि आप जेईई-नीट के बारे में कुछ बोलेंगे. मेरा साल बर्बाद करने के लिए शुक्रिया.
हमें कई ऐसे कमेंट मिले जिसमें JEE-NEET के छात्र विरोध करते नजर आए.
जेईई-नीट की तैयारी करने वाले ये छात्र 16 से 21 आयुवर्ग से आते हैं और ये सभी छात्र सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी बखूबी करते हैं. इन छात्रों ने कई दिनों से इन परीक्षाओं को स्थगित कराने के लिए ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म को अपना हथियार बनाया है और लगातार इससे जुड़े हैशटैग ट्रेंड करा रहे हैं.
इन छात्रों के ट्वीट और कमेंट से तो ऐसा लगता है कि इन्हें उम्मीद थी कि पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में NEET-JEE परीक्षाओं को लेकर इनकी जो चिंताएं हैं, उस पर भी चर्चा करेंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)