एक तरफ देश में पकौड़ा रोजगार योजना की शुरुआत हो रही थी. युवा अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए पकौड़े की दूकान खोलने की तैयारी में बैंकों के चक्कर काट कर रहे थे. अपने जूते घिस रहे थे. पाई पाई जमा कर रहे थे. उसी वक्त एक पकौड़ेबाज बैंक के हजारों करोड़ रुपये खा कर देश से भाग जाता है. यहां बात देश के बैंकिंग इतिहास की सबसे बड़ी धोखाधड़ी के मुख्य किरदार या कहे आरोपी नीरव मोदी की हो रही है.
हमारे पास है नीरव को वापस लाने का प्लान
नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक का 11,300 करोड़ रुपये खा जाने का आरोप है. यही नहीं अब तो नीरव मोदी ने पीएनबी को ठेंगा दिखाते हुए पैसा लौटाने से भी इनकार कर दिया है. मतलब पकौड़ा खाकर डकार तक नहीं ले रहे.
खैर जो भी हो, सरकार, सबीआई और बाकी एजेंसी जो भी करे, हमारे पास नीरव मोदी को वापस देश बुलाने या पकड़ कर लाने का अच्छा खासा प्लान है. प्लान ऐसा जिसका कोई तोड़ नहीं. इसमें एक्शन भी होगा और रोमांच भी.
प्लान नंबर 1
बेबी प्लान बनाओ, कोई अक्षय को बुलाओ
खतरों के खिलाड़ी, खिलाड़ी नंबर वन या फिर आज के जमाने के मनोज कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार को लगाना होगा काम पर. यही नहीं इस काम पर अक्षय की पूरी बेबी टीम को भी शामिल करना होगा. बेबी टीम मतलब नए नए राष्ट्रवादी बने अनुपम खेर और बाहुबली वाले राणा दुग्गाबती की भी जरूरत पड़ेगी.
अगर आपने अक्षय कुमार की एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म 'बेबी' देखी होगी तो आप को समझ में आ जाएगा मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं.
याद कीजिए बेबी फिल्म का वो डायलॉग
मिल जाते है कुछ अफसर हमें, थोड़ा पागल, थोड़ा अड़ियल, जिनके दिमाग में सिर्फ देश और देश भक्ति घूमती रहती है, ये देश के लिए मरना नहीं चाहते, बल्कि जीना चाहते हैं... ताकि आखिरी सांस तक देश की रक्षा कर सकें.
जिस तरह इस फिल्म में अक्षय कुमार ने अनुपम खेर और राणा दुग्गाबती के साथ सीक्रेट मिशन पर जा कर. आतंकी बिलाल को मार कर पाकिस्तानी आतंकी मौलाना सईद रहमान को अपने साथ भारत ले आए थे. उसी तरह इस बार बेबी की टीम को भेज कर नीरव मोदी को पकड़ा जा सकता है. क्या पता फिल्म बेबी की ही तरह एक नीरव के बदले कोई मौलाना मेहुल, मिसटर माल्या या क्रिकेट खेलते कोई ललित भी पकड़ा जाए.
प्लान नंबर 2-
चमत्कार चालीसा का पाठ करवाओ
अब नीरव मोदी को पकड़ना है तो कुछ भी करना है. सरकारी अमला फेल हो सकता है लेकिन भगवान नहीं. और ऐसे भी भगवान कोई एजेंसी तो है नहीं जो सिर्फ सत्ता में बैठे नेता की सुने.
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी हाल ही में मध्यप्रदेश के एक पूर्व विधायक ने बारिश और ओले की मार झेल रहे किसानों को ऐसी ही कुछ सलाह दी थी. नेता जी ने कहा था कि कुदरत के कहर से फसलों को बचाने के लिए रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
इसलिए अब नीरव मोदी को पकड़ने के लिए बैंक के सभी स्टाफ को ‘चमत्कार चालीसा’ का जाप शुरू करना होगा. क्या पता चमत्कार चालीसा के चमत्कार से नीरव मोदी चालीस दिन के अंदर खुद ही घुटने के बल बैठ कर बैंक के पैसे सूद समेत चुका दे.
प्लान नंबर 3- टाइगर जिंदा है तो नीरव मोदी को पकड़ना मुश्किल नहीं
दुनिया के सबसे खतरनाक टेररिस्ट संगठन के बीच से अपनी नर्स को निकाल कर लाना, इट्स एेन इम्पॉसिबल टास्क, करेगा कौन ये? टाइगर... याद है ये कमिटमेंट? अरे ऐसा तो बजरंगी भाईजान, बॉलीवुड के टाइगर मतलब सलमान खान ही कर सकते हैं. जब ‘टाइगर जिंदा है’ तो क्या घबराना, उसे ये काम सौंप दिया जाए.
सलमान खान आईएसआईएस के खतरनाक आतंकियों के चंगुल से 40 नर्स को छुड़ा सकते हैं तो फिर नीरव मोदी क्या चीज है.
वो कहते हैं न शिकार तो सब करता है लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता. टाइगर जिंदा तो है बस उसे जगाने की जरूरत है. अब तो शिकार का पता भी पता है.
अब मत कहना कि हमने आपको नीरव मोदी को पकड़ने का सॉलिड तरीका और उपाय नहीं बताया. तीन तीन धांसू तरीके हैं अब तो कुछ कर गुजरिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)