रोहित शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. वो अक्सर अपने अच्छे कामों की वजह से ही सुर्खियां बनते हैं. लेकिन इस बार मामला थोड़ा संगीन है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में जो किया, मेरी राय में उसके लिए उन्हें सबसे माफी मांगनी चाहिए.
रोहित की गलतियों की फेहरिस्त थोड़ी लंबी है, इसलिए इस पर बारी-बारी से चर्चा करते हैं.
'अतिथि देवो भव' का क्या हुआ?
पहले हम दुनिया के सामने शान से अपने देश का आदर्श सूत्र बताते थे. कहते थे कि अतिथि हमारे लिए देवता के समान हैं. लेकिन क्रिकेट में रोज-ब-रोज कामयाबी के नए-नए झंडे गाड़ती टीम इंडिया न जाने कब इस सूत्र को भूल गई.
विदेशी खिलाड़ियों को घर बुलाकर इस तरह अपमानित करने के ऐसे मामले पहले कम ही नजर आते थे. अगर मोहाली वनडे की बात करें, तो इस गलत परंपरा को बढ़ावा देने के लिए रोहित शर्मा ज्यादा जिम्मेदार नजर आते हैं.
आपको मालूम होगा कि रोहित शर्मा ने वनडे में जो 3 डबल सेंचुरी बनाई हैं, वो तीनों ही विदेशियों को अपने घर पर न्योता देकर ही ठोकी हैं.
बॉलरों के प्रति क्रूरतापूर्ण व्यवहार
हमें बचपन से ये नसीहत दी जाती है कि खेल को खेल की तरह खेलो. वैसा खेल मत खेलो, जिससे किसी की आत्मा को ही तकलीफ पहुंच जाए. और जरा शर्मा जी को देखिए. दिनदहाड़े 153 गेंदों में ही 208 रन ठोक डाले. 13 चौकों और 12 छक्कों के साथ 25 बार गेंद को बाउंड्रीलाइन से बाहर भेजा.
ऐसे कारनामे से ये साफ समझा जा सकता है कि वे विदेशी बॉलरों के प्रति कितने निर्मम हैं. अब जबकि उनका माथा थोड़ा ठंडा हो गया होगा, तो क्या वे इस क्रूरतापूर्ण व्यवहार के लिए बॉलरों से माफी मांगेंगे?
फील्डिंग करने वालों का भी काम बढ़ाया
वैसे तो रोहित शर्मा ने अपने दोहरे शतक में 124 रन फील्डरों के माथे के ऊपर से ही मारे. दौड़ा-दौड़ी करते हुए केवल 84 रन ही बनाए. इसके बावजूद उनका कसूर कम नहीं हो जाता. हैरान-परेशान फील्डर हर शॉट पर भागने का दिखावा करते नजर आए.
अब कोई ये बताए कि श्रीलंका के जिन फील्डरों ने रोहित की वजह से आज ज्यादा काम किया, उनका बोर्ड उन्हें ज्यादा पैसे का भुगतान करेगा क्या? रोहित को समझना होगा कि अब सारी दुनिया श्रमिक कानूनों का सम्मान करना सीख रही है. ऐसा हमारे बल्लेबाज कब सीखेंगे.
सहवाग का कीर्तिमान तोड़ने का आरोप
बतौर कप्तान अब तक सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ने ही वनडे में डबल सेंचुरी लगाई थी. रोहित ने मुल्तान के सुल्तान का बना-बनाया कीर्तिमान एक झटके में तोड़ डाला. और तो और, जरा हिम्मत देखिए, उन्होंने एक ऐसा कीर्तिमान भी बना डाला, जिसे दूसरा तोड़ने की सोच भी न सके.
दुनिया का कोई अन्य बल्लेबाज वनडे में तीन-तीन बार डबल सेंचुरी जड़ दे, ऐसा कभी मुमकिन होगा क्या? मेरा तो मानना है कि अगर किसी को रोहित से आगे निकलना है, तो उसे हर बार पाकिस्तानी अंपायरों से सेटिंग करनी पड़ेगी.
'विरुष्का' के हनीमून की खबर से ध्यान हटाया
मीडिया का ध्यान न जाने कब से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की ओर लगा हुआ था. जब इन दोनों ने सचमुच की शादी कर ली, तब भी लोगों को तसल्ली नहीं हुई. हर कोई एक-एक फोटो सामने आते ही उसके एनालिसिस में जुटा था. फोटो चाहे कितनी भी धुंधली हो, लोग उसका कुछ न कुछ मतलब जरूर निकाल रहे थे. शादी के बाद एक वीडियो में विराट कुछ सुना रहे थे. किसी न कहा कि रो रहे थे. किसी ने कहा कि गा रहे थे.
इसी माहौल में रोहित शर्मा ने अपना सारा फ्रस्टेशन बॉल पर ही उतार डाला. चर्चा का टॉपिक ही बदल डाला.
तो शर्मा जी, जब तक आपके दूसरी गलतियां पकड़ में नहीं आ जातीं, क्या आप ऊपर गिनाई गई बातों के लिए माफी मांगेंगे?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)