ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्‍मृति ईरानी ने तो Twitter पर पूरा नाट्यशास्‍त्र ही परोस दिया!

स्मृति ईरानी के ट्विटर टाइमलाइन पर आपको पूरे नाट्यशास्त्र के दर्शन हो जाएंगे 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले दो दिनों में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जिस तरह फैसले बदले और उस पर स्मृति ईरानी ने जो ट्वीट किए, उसमें आपको नाट्य शास्त्र के सभी नौ रसों की झलकियां मिल जाएंगी.

जरा नजर डालिए स्मृति ईरानी के ट्वीट के बदलते मिजाज पर...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खबर से पहले का शृंगार रस, जब टाइमलाइन पर सिर्फ परफ्यूम और साड़ियां थीं

स्मृति ईरानी के ट्विटर टाइमलाइन पर आपको पूरे नाट्यशास्त्र के दर्शन हो जाएंगे 
स्मृति ईरानी के ट्विटर टाइमलाइन पर आपको पूरे नाट्यशास्त्र के दर्शन हो जाएंगे 

फिर वो फेक न्यूज की वीभत्स घटना का जिक्र करती नजर आईं, लेकिन किसे पता था आगे और भी रस बाकी हैं.

भयानक रस! फिर आया फेक न्यूज पर सरकार का फरमान और ट्विटर पर शुरू हुई भयानक बहस...

फिर जिस अक्रामकता के साथ स्मृति ईरानी इस फैसले के लिए लड़ती नजर आईं, उससे वीर रस के दर्शन हो गए.

अहमद पटेल को तो उन्‍होंने अपना रौद्र रूप भी दिखला दिया.

टाइमलाइन पर फिर हास्य रस दिखा, जब विनीत जैन ने उनके फैसले पर ट्वीट किया, जिसमें वो NBA और एडिटर्स गिल्ड से ये फैसला लेने की बात करते हैं, और स्मृति इरानी ने उसे रिट्वीट कर दिया.

स्मृति ईरानी के ट्विटर टाइमलाइन पर आपको पूरे नाट्यशास्त्र के दर्शन हो जाएंगे 

फिर कुछ वक्त में स्मृति ईरानी की टाइमलाइन का मंजर ही बदलने लग गया, अब यहां करुणा रस देखिए. वो पत्रकारों से बात करने के लिए तैयार हो गईं.

यह भी पढ़ें: Fake News का मायाजाल, ‘वेबकूफ’ बनने से ऐसे बचें

... और नाराज पत्रकारों के साथ शांति स्थापित करने की भी पहल कर दी.

फिर आई PM की गुगली, जिसने पूरी कहानी ही बदल दी, अद्भुुत रस!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×