ADVERTISEMENTREMOVE AD

सात दिन बाद ट्विटर पर लौटे अभिजीत का अकांउट फिर हुआ सस्पेंड

अभिजीत के नए ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अक्सर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टचार्य का ट्विटर अकांउट एक बार फिर से सस्पेंड कर दिया गया है. इसके बाद अभिजीत ने हाल ही में नए अकांउट के साथ ट्विटर पर एंट्री की थी.

दरअसल, कुछ दिन पहले अभिजीत ने शहला राशिद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर कई ट्विटर यूजर्स ने उनके पहले अकाउंट को रिपोर्ट किया था, जिसके बाद उनके अकांउट को सस्पेंड कर दिया गया. सात दिन बाद अभिजीत ने एक वीडियो के साथ फिर से ट्विटर पर एंट्री की, लेकिन उनका अकांउट फिर से सस्पेंड कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अभिजीत के नए ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई है
(फोटो:Twitter)

इस वीडियो में अभिजीत ने कहा है कि उनकी अवाज दबाने की कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि,

मैं उन आवाजों के खिलाफ हूं जो देश के खिलाफ नारा लगाते हैं, जो इंडियन आर्मी के खिलाफ नारा लगाते हैं. मैंने मेरा यह ट्विटर अकाउंट अभी शुरू किया है. जब तक मेरा वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट फिर से ऐक्टिव नहीं होता है, तब तक आप लोग मुझे सिर्फ इसी ट्विटर अकाउंट पर फॉलो कीजिए. बाकी सब फेक हैं. मुझे नुकसान पहुंचा रहे हैं. बोलिए, जय हिंद. भारत माता की जय. वंदे मातरम्. आई एम बैक. देश के खिलाफ आवाज उठाने वालों का सफाया हम सब मिलकर करेंगे. भारत माता की जय. वंदे मातरम्.

इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद अभिजीत का ट्विटर अकांउट एक बार फिर से सस्पेंड कर दिया गया है, हालांकि अकांउट सस्पेंड होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

क्या था मामला

अभिजीत ने शहला राशिद के खिलाफ के बीजेपी नेताओं के सेक्स रैकिट चलाने संबंधित ट्वीट्स का जवाब देते हुए उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाया था.साथ ही अभिजीत ने यह भी कहा कि उन्हें अपने ट्वीट पर अफसोस नहीं है और उन्होंने शेहला राशिद के लिए जिन भी शब्दों का इस्तेमाल किया वो बिल्कुल ठीक है. अभिजीत के इन ट्वीट्स के बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था.

अभिजीत के सपोर्ट में सिंगर सोनू निगम ने भी अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है.इस पर अभिजीत ने कहा कि वो सोनू के इस कदम से काफी खुश हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×