ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर भी बवाल, लोग बोले-JNU में आपातकाल

दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है. फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों का विरोध सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक साफ दिखाई दे रहा है. एक तरफ छात्र संघ संसद तक मार्च के लिए सड़कों पर उतरे हैं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोग #leftkillingJNU हैशटैग से अपना विरोध जता रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक यूजर का कहना है कि चीन ने जो थियानमेन चौक पर किया था, वो जेएनयू में दोहराना चाहिए.

0

एक ने गुस्‍से में लिखा, ''जेएनयू में उन शहरी नक्सलियों और संचालकों का पर्दाफाश करें, जो हमारे राष्ट्रीय आइकन स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर हमला करते हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक यूजर ने लिखा, ''जेएनयू में आपातकाल की स्‍थ‍िति है, क्योंकि वाम समर्थित छात्र गुंडागर्दी कर रहे हैं, वो प्रोफेसरों को भी नहीं बख्श रहे हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''क्या ये यूनिवर्सिटी है?''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ''क्या यही कारण है कि माता-पिता अपने बच्चों को प्रसिद्ध संस्थानों में भेजते हैं ??? इस मामले को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक और शख्‍स का कमेंट ये है, ''देश में ऐसे विश्वविद्यालय हैं, जहां छात्र अच्‍छी शिक्षा पाते हैं. जेएनयू के लोग पूरी तरह पॉलिटिक्स, एंटी-नेशनल एक्टिविटी में व्यस्त हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें‍ कि सोमवार को संसद तक पहुंचने की कोशिश में कई छात्रों की पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई है. पुलिस छात्रों को पकड़कर हिरासत में ले रही है. वहीं छात्रों का कहना है कि वो किसी भी तरह संसद तक पहुंचकर ही रहेंगे. जो भी छात्र बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें पुलिस हिरासत में ले रही है.

यह भी पढ़ें: JNU में फीस पर बवाल: शिक्षा पर सब्सिडी खैरात नहीं, देश की जरूरत है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×