ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है दुनिया की सबसे लाडली इमोजी

फ्रेंच लोगों को चेहरे वाली इमोजी की जगह हार्ट या उससे जुड़ी दूसरी इमोजी ज्यादा पसंद हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर कम से कम शब्दों में हर कोई अपनी बात कहना चाहता है. इसमें मदद करते हैं इमोजी.

वाॅट्सएप, फेसबुक की दुनिया में शब्दों की जगह इनका इस्तेमाल बातचीत को आसान बनाने, जीवन के तमाम पलों को अपने साथियों के साथ शेयर करने के लिए भरपूर किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या आपको पता है कि इतने सारे इमोजी में दुनिया में सबसे ज्यादा पाॅपुलर और यूज की जाने वाली इमोजी कौन सी है? उस इमोजी को यूनिकोड फॉर्मेट में 'Face with tears of joy' कहते हैं.

इस इमोजी को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन फ्रेंच लोगों को छोड़कर. उनकी पसंद हार्ट इमोजी है.

एक स्टडी में ये बात निकल कर सामने आई है. ये स्टडी 212 देशों और क्षेत्रों के करीब 40 लाख स्मार्टफोन यूजर्स पर किया गया. स्टडी के लिए लगभग 42 करोड़ 70 लाख मेसेजों को आधार बनाया गया.

अमेरिका के यूनिवर्सिटी आॅफ मिशीगन और चीन के पेकिंग यूनिवर्सिटी की इस स्टडी में रिसर्चर्स ने ये पता लगाने की कोशिश की कि पूरी दुनिया में ये लोगों को पसंद है या जगह और कल्चर के हिसाब से ये अलग-अलग है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिसर्च के लिए उन्होंने लगभग 60 भाषाओं में उपलब्ध इनपुट मेथड ऐप-कीका इमोजी कीबोर्ड का यूज किया.

रिसर्च में नं. 1 इमोजी 'Face with tears of joy' रही.

वहीं जब बात रोमांस और प्यार की आती है तो हार्ट इमोजी और दिल बनी आंखों वाली इमोजी सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली इमोजी रही. पसंद के हिसाब से ये दूसरे-तीसरे नंबर पर आते हैं.

एक और मजेदार बात ये निकली कि फ्रेंच लोगों को चेहरे वाली इमोजी की जगह हार्ट या उससे जुड़ी दूसरी इमोजी ज्यादा पसंद हैं.

इन्हें ज्यादा पसंद करने वालों में रशियन और अमेरिकन लोग भी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×