ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट #COVFEFE याद है ना! ये रहा उसका मतलब

दुनिया अभी भी ‘COVFEFE’ का मतलब समझने की कोशिश कर रही है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया अभी भी 'COVFEFE' का मतलब समझने की कोशिश कर रही है. इस शब्द ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर किरकिरी करा कर रख दी थी. लेकिन ये शब्द अब एक आॅफिशियल बिल बन गया है.

सीएनएन के मुताबिक, डेमोक्रेटिक रिप्रेजेंटेटिव माइक क्विग्ली ने राष्ट्रपति के सोशल मीडिया रिकॉर्ड को संरक्षित करने के लिए "COVFEFE अधिनियम" पेश किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने इस शब्द का आविष्कार आधी रात में किया था. ऐसा लग रहा था कि ट्रंप लिखने की कोशिश कर रहे थे 'Despite the constant negative press coverage' लेकिन लोगों ने कयास लगाए कि उनका 'coverage' 'covfefe' में बदल गया.



दुनिया अभी भी ‘COVFEFE’ का मतलब समझने की कोशिश कर रही है.
(फोटो: द क्विंट)

सोशल मीडिया पर #covfefe ट्रेंड कर रहा था. लोगों ने इस पर इतने जबरदस्त मीम्स बनाए जिन्होंने सेंस ऑफ ह्यूमर और जोक्स की हदें पार कर दी.

लेकिन क्विग्ली के नए बिल ने इस शब्द को मायने दे दिए हैं. 'C-कम्युनिकेशन O-ओवर V-वेरियस F-फीड्स E-इलेक्‍ट्रॉनिकली F-फाॅर E-इंगेजमेंट एक्ट'. जो 'सोशल मीडिया' शब्द शामिल कर 1978 के राष्ट्रपति रिकार्ड एक्ट के दायरे को व्यापक बनाने के लिए दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.

कांग्रेस ट्रांसपेरेंसी कॉकस के को-फाउंडर क्विग्ली ने एक बयान में कहा, "सरकार में पब्लिक ट्रस्ट बनाए रखने के लिए, निर्वाचित अधिकारियों को उनके लिए क्या जवाब देना चाहिए और क्या कहना चाहिए इसके लिए जवाबदेह होना चाहिए, इसमें 140-कैरेक्टर का ट्वीट भी शामिल है."

उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप के ट्विटर अकाउंट का अनफिल्टर्ड इस्तेमाल 'अप्रत्याशित' है. अगर राष्ट्रपति अचानक पब्लिक पाॅलिसी की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में संदर्भ के लिए इन बयानों को डाॅक्यूमेंटेड और संरक्षित किया जाए. ट्वीट्स पावरफुल होते हैं और राष्ट्रपति को हरेक पोस्ट के लिए जवाबदेह होना चाहिए. "

हालांकि बाद में ट्रंप ने वह ट्वीट डिलीट कर दिया था. लेकिन ट्वीट के हटने से यह भी सवाल उठाया गया कि राष्ट्रपति के सोशल मीडिया को कैसे हैंडल और संरक्षित किया जाना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×