ADVERTISEMENTREMOVE AD

Video | अंबानी की बेटी की शादी में अमिताभ और आमिर ने परोसा खाना

मेहमानों को खाना परोसते नजर आए दिग्गज बॉलीवुड स्टार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे दिग्गज सिने सितारे खाना परोसते नजर आए. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी बीते 12 दिसंबर को मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में हुई थी. इस शादी में पॉलिटिक्स, बिजनेस, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के कई दिग्गज शामिल हुए.

इस शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से कुछ वीडियो ऐसे भी हैं, जिनमें अमिताभ और आमिर जैसे सितारे खाना परोसते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन सितारों ने बारातियों को खाना परोसा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि अमिताभ और आमिर दोनों ही अंबानी परिवार के काफी करीबी हैं. यही वजह है कि अमिताभ बच्चन ने शादी में बारातियों को सिर्फ खाना ही नहीं परोसा, बल्कि ईशा का कन्यादान भी किया.

शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी की मेहमानों की खातिरदारी

मेहमानों को खाना परोसते नजर आए दिग्गज बॉलीवुड स्टार
बारातियों को खाना परोसते बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान
(फोटोः Twitter)
मेहमानों को खाना परोसते नजर आए दिग्गज बॉलीवुड स्टार
बारातियों को खाना परोसते अभिषेक बच्चन
(फोटोः Twitter)
मेहमानों को खाना परोसते नजर आए दिग्गज बॉलीवुड स्टार
बारातियों को खाना परोसती ऐश्वर्या राय बच्चन
(फोटोः Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईशा अंबानी की शादी में बैकग्राउंड डांसर बने सलमान

ईशा अंबानी की शादी से पहले उदयपुर में प्री वेडिंग इवेंट रखा गया था. यहां पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. उदयपुर में हुई ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को स्टेज पर ईशा के भाई अनंत अंबानी के पीछे डांस करते हुए देखा गया था. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो में ब्लू सूट पहने सलमान खान स्टेज पर शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का मशहूर सॉन्ग 'मुझको क्या हुआ है...' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि अनंत अंबानी स्टेज पर आगे खड़े होकर डांस करते नजर आ रहे हैं तो सलमान खान बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×