ADVERTISEMENTREMOVE AD

ITC शेयरों और '200' का ये कैसा याराना, लोग दे रहे भर-भर के ताना

अगर ITC का शेयर 10-15 रुपये भी ऊपर चला जाए तो निवेशक उछल पड़ते हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की दिग्गज फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी ITC के शेयरों की आजकल बड़ी चर्चा हो रही है. आमतौर पर किसी शेयर की चर्चा तब होती है, जब कोई शेयर धुआंधार तेजी दिखाए या फिर धड़ाधड़ गिरता जाए. लेकिन ITC का मामला अलग ही चल रहा है. ITC के शेयर पर मीम की वर्षा इसलिए हो रही है क्यों कि शेयर 200 रुपये पर ही स्थिर रहता है, कोई वॉलिटेलिटी ही नहीं है. कभी 200 रुपये के थोड़ा आगे, तो कभी थोड़ा पीछे. इसलिए इस शेयर का मजाक बनाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले वायरल मीम्स देखिए, फिर हम इसके पीछे की कहानी बताएंगे.

0

क्यों बन रहा ITC के शेयर प्राइस का मजाक?

शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के सर्कल में ITC के शेयर की बहुत भद्द पिट रही है. इसकी वजह ये है कि शेयर के प्राइस में बिल्कुल भी वॉलेटेलिटी नहीं है. ठीक एक साल पहले भी ITC के शेयर की कीमत करीब 200 रुपये थी, आज भी इसकी कीमत 200 के आसपास ही है. वहीं 5 साल पहले भी ITC का शेयर करीब 200 रुपये का ही था. हालांकि बीच के सालों में शेयर 300 पार भी गया था. लेकिन पिछले एक डेढ़ साल से तो शेयर बिल्कुल 200 के रेंजबाउंड में रहा है.अगर ITC का शेयर 10-15 रुपये भी ऊपर चला जाए तो निवेशक उछल पड़ते हैं. शेयर प्राइस में इसी सुस्ती की वजह से लोग इसे बोझ मानकर चल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अगर ITC का शेयर 10-15 रुपये भी ऊपर चला जाए तो निवेशक उछल पड़ते हैं
अगर ITC का शेयर 10-15 रुपये भी ऊपर चला जाए तो निवेशक उछल पड़ते हैं. शेयर प्राइस में इसी सुस्ती की वजह से लोग इसे बोझ मानकर चल रहे हैं.

अचानक चर्चा में क्यों आया?

दसअसल 2 जून को ITC के चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान हुआ. लंबे वक्त से शेयर अपने पास रखने वाले निवेशकों को उम्मीद थी कि तिमाही नतीजों के बाद शेयर में उछाल आएगा और वो शेयर बेचकर निकल लेंगे. लेकिन शेयर ने कोई खास उत्साह नहीं दिखाया. बल्कि नतीजों के बाद शेयर करीब 3% टूट और गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×