ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोस्टर में हिटलर के रुप में दिखाया, कांग्रेस पर भड़की किरण बेदी

किरण बेदी ने एक और तस्वीर ट्वीट की, जिसमें उन्हें देवी काली के रुप में दिखाया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुडुचेरी में कांग्रेस और उपराज्यपाल में हो रहे विवाद के बीच किरण बेदी ने पुडुचेरी कांग्रेस के उन पोस्टरों को ट्वीट किया है, जिनमें उन्हें हिटलर के रुप में दिखाया गया है. बेदी ने इन पोस्टरों को उपराज्यपाल कार्यालय की गरिमा को गिराने वाला कृत्य बताया है.

किरण ने ट्वीट करते हुए कहा, लोगों को नापसंद किया जा सकता है लेकिन उपराज्यपाल के कार्यालय की गरिमा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता. संवैधानिक कार्यालयों का बिना अनादर किए हुए भी विरोध करने के सम्मानजनक तरीके मिल सकते हैं.

उन्होंने एक और तस्वीर ट्वीट की, जिसमें उन्हें देवी काली के रुप में दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेदी की ओर से पलटवार किए जाने के बाद कांग्रेस नीत सरकार में मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संयम बरतने को कहा है.

कांग्रेस पार्टी ने 7 जुलाई को किरण बेदी को पद से हटाने के लिए एक बंद का आह्वान किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×