ADVERTISEMENTREMOVE AD

किरण बेदी को हुई गलतफहमी, किसी और को बताया PM मोदी की मां

किरण बेदी ने गलतफहमी में किसी और को बताया पीएम मोदी की मां.  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने एक ऐसा ट्वीट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इसके वायरल होने की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल ट्वीट किए गए वीडियो में एक बुजुर्ग महिला गरबा पर थिरक रही हैं. बेदी का कहना है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन हैं, जो दिवाली का जश्न मना रही हैं. उन्होंने ट्वीट में पीएम मोदी को भी टैग किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्वीट किए गए वीडियो को देखें:

किरण को हुई गलतफहमी

लेकिन सच्चाई ये है कि इस वीडियो में पीएम की मां नहीं, बल्कि कोई और महिला है. जब तक किरण बेदी को इस बात का एहसास होता, तब तक ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. इस ट्वीट को लगभग साढ़े तीन हजार लोगों ने रीट्वीट किया है.

हालांकि बाद में किरण ने अपनी गलती मानते हुए एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि उनसे महिला को पहचानने में गलती हुई है. साथ ही उन्होंने उस महिला को सलाम करते हुए कहा कि वो उम्मीद करती हैं कि 96 की उम्र में वो भी उनके जैसी ही रहना चाहेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूजर्स हुए नाराज

कई यूजर्स ने किरण के ट्वीट पर सवाल उठाते हुए उसे फर्जी कहा.

एक यूजर ने ट्वीट किया कि ये पुराना वीडियो है, जो यूट्यूब पर भी है. उसने वीडियो का लिंक भी शेयर किया.

यूट्यूब पर ये वीडियो 3 अक्टूबर को ही पोस्ट किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×