जेएनयू में बीते 9 फरवरी को हुए देशविरोधी नारेबाजी के बाद ‘देशद्रोह’ के आरोप में गिरफ्तार किए गए कन्हैया कुमार ने गुरूवार को जेल से छूटने के बाद जेएनयू कैंपस में लंबा भाषण दिया.
कन्हैया के इस भाषण की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने कन्हैया के भाषण की तारीफ की है. कन्हैया के इसी भाषण को लेकर फिल्म ‘देशद्रोही’ फेम कमाल आर खान (केआरके) ने भी ट्वीट किया है.
अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले केआरके ने अपने ट्वीटस में कहा है कि वो कन्हैया को इस शानदार स्पीच के लिए 2 लाख रूपये इनाम के रूप में देंगे. उन्होंने कहा है कि कन्हैया कुमार इनाम की यह राशि उनके दिल्ली ऑफिस जाकर ले सकता है.
इसके साथ ही केआरके ने एक अन्य ट्वीट में जेएनयू मामले पर फिल्म बनाने की भी इच्छा जताई है. उन्होंने ट्वीट में अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई उन्हें जेएनयू मामले पर स्क्रिप्ट लिख कर दे तो वह देशद्रोही का पार्ट टू बना सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि इस फिल्म में वह खुद कन्हैया कुमार का किरदार निभाएंगे.
अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में घिरे रहने वाले केआरके एक बार फिर चर्चाओं में हैं. बहरहाल, अब देखना यह है कि क्या वह इस मामले पर फिल्म बनाएंगे, और अगर यह फिल्म बनी तो कन्हैया कुमार के किरदार में केआरके कितने दर्शकों का दिल जीत पाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)