साल 2016 में काफी ऊल-जुलूल चीजें हमें देखने को मिलीं. लेकिन साल खत्म होते-होते सोशल मीडिया के ट्रोलबाजों ने फिर एक ओछी हरकत कर ही दी. अब कपड़ों को इस्लामिक और गैर-इस्लामिक पैमाने पर नापने लगे. देखिए क्रिकेटर मोहम्मद शमी के साथ क्या हुआ जब उन्होंने अपनी पत्नी हसीन जहां और प्यारी सी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली.
इसी तस्वीर को निशाना बनाया गया
और फिर मोहम्मद शमी ने गुस्सा करने के बजाय बड़े प्यार से ट्रोलबाजों को करारा जवाब दिया.
गुड मॉर्निंग, हर किसी को जिंदगी में मुकाम नहीं मिलता, कुछ किस्मत वाले ही होते हैं जिन्हें ये नसीब होता है! जलते रहो...ये दोनों मेरी जिंदगी और लाइफ पार्टनर है, मैं अच्छी तरह जानता हूं क्या करना है और क्या नहीं, हमें अपने अंदर देखना चाहिए हम कितने अच्छे हैं.
हम आपको बता दें कि जैसे ही ट्रोलिंग की खबर फैली, कई लोग शमी के समर्थन में भी आए, साथी क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी शमी का साथ दिया. उम्मीद है इस जवाब के बाद ट्रोलबाजों को जवाब मिल गया होगा कि कपड़े कभी इस्लामिक और गैर-इस्लामिक नहीं होते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)