ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारिश से पानी-पानी मुंबई, सोशल मीडिया BMC को ढूंढ रहा है...

अब लोग साल दर साल मुंबई में होने वाले इस संकट के लिए बीएमसी से जवाब मांग रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बारिश से मुंबई 'पानी-पानी' हो गई है. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, ट्रेन सब बंद हैं. अब लोग साल दर साल मुंबई में होने वाले इस संकट के लिए बीएमसी से जवाब मांग रहे हैं. पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर का जिम्मेदार कौन है. हाल ये है कि अगले 24 घंटों में भी बारिश हो सकती है. अब तक 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक, ट्विटर पर मुंबई की ये बारिश ट्रेंड कर रही है. कुछ लोग बारिश के लिए सीधा बीएमसी को लताड़ रहे हैं तो कुछ लोग इस पर मजे भी ले रहे हैं.

फिल्म निर्माता अशोक पंडित तो इस इंफ्रास्ट्रक्चर क्राइसिस के लिए बीएमसी और सभी पॉलिटिकल पार्टियों को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.

मेगास्टार अमिताभ बच्चन मुंबई बारिश और जलभराव पर कटाक्ष करते दिखे उन्होंने एक मीम शेयर किया है.

शिवसेना सांसद संजय राउत को मुंबई की इस मुश्किल भरी घड़ी में शेर सूझ रहा है.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स मुंबई की बारिश से तो परेशान हैं, लेकिन उस परेशान की जाहिर करने के लिए मीम का सहारा ले रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×