ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विंकल खन्ना हुई ट्रोल की शिकार: सलमान की शादी पर ली चुटकी!

क्या स्टार..क्या सुपरस्टार इस ट्रोल के चपेटे में सब आ ही जाते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्विटर यूजर्स कब किस टाॅपिक को ट्रोल टाॅपिक बना दे कोई नहीं बता सकता. क्या स्टार..क्या सुपरस्टार इस ट्रोल के चपेटे में सब आ ही जाते हैं.

एक बार फिर मिसेज फनी बोन्स यानी की एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ट्विटर पर ट्रोल का शिकार हुईं. यूं तो वो अपने ह्यूमर और बेबाकी के लिए ट्विटर की दुनिया में मशहूर हैं पर इस बार उनकी ट्रोलिंग की वजह बने सलमान खान.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, ट्विंकल ने अपने हालिया काॅलम में कई सेलिब्रिटी के लिए क्लासिफाइड एड फाॅर्मेट में कुछ लिखा. इसी काॅलम में उन्होंने सलमान को मजाकिया लहजे में अपने निशाने पर लिया.

उन्होंने सलमान के लिए लिखा:-

इंडिया के उम्रदराज लेकिन मोस्ट एलिजिबल बैचलर के लिए जोड़ीदार चाहिए. डैशिंग, नाॅन वेजिटेरियन, सक्सेसफुल, मस्कुलर और खानदानी लड़का. डांस, ड्रामा और आर्ट में बेहतर.लड़की सुंदर हो. स्लिम हो. रास्ते से हटकर लाॅन्ग ड्राइव एंजाॅय करने वाली. दुल्हन ज्यादा बातूनी नहीं होनी चाहिए क्योंकि दूल्हे को बक-बक पसंद नहीं! जाति की कोई बाधा नहीं. काॅन्टैक्ट करें Sultan@Bhaijaan.com पर.

फिर क्या सलमान की को-स्टार और फैमिली फ्रेंड होने के बावजूद ट्विटर यूजर सलमान फैन्स ने ट्विंकल को नहीं बख्शा. देखते ही देखते सोशल मीडिया ट्विंकल के खिलाफ खड़ी हो गई. लोगों ने उनकी निजी जिंदगी और शादी को लेकर उनका मजाक बनाया.

डालें एक नजर कुछ ट्वीट पर:-

“फेल एक्ट्रेस जो सलमान जैसे मेगास्टार के नाम पर फायदा उठाना चाह रही है.”

“अपने पति (एक्टर अक्षय कुमार) के बारे में क्या कहोगी जिसने तुम्हें कई बार धोखा दिया है.”

“अक्की (एक्टर अक्षय कुमार) की फ्लाॅप काॅमेडी से भी फनी ट्वीट हैं आपके.”

“आपकी शादी फनी थी.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उम्मीद है कि अपने ह्यूमर के लिए जानी जाने वाली ट्विंकल एक बार फिर करारे जवाब से इन ट्रोलरों को जवाब देंगी!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×