ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप पर एडवॉरः भारत बना ‘बाप’, पाक में अभिनंदन का मजाक

पाकिस्तानी टीवी चैनल ने विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर बनाया मजाक

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला वर्ल्ड कप-2019 जारी है. शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है. लेकिन क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत-पाकिस्तान मैच का है. 16 जून को दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. इस बीच भारत और पाकिस्तान दोनों ही तरफ से दो ऐसे टीवी ऐड सामने आए हैं, जिन्हें साफ तौर पर वर्ल्डकप के एडवॉर के तौर पर देखा जा सकता है.

भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले पाकिस्तानी टीवी चैनल ने एक विज्ञापन तैयार किया है, जिसमें भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का कैरेक्टर दिखाया गया है. वहीं, भारत में स्टार स्पोर्ट्स ने एक विज्ञापन बनाया है, जिसमें सीधे तौर पर ना सही लेकिन घुमा-फिराकर भारत को पाकिस्तान टीम का 'बाप' बताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी टीवी चैनल ने उड़ाया अभिनंदन का मजाक

पाकिस्तान के जैज टीवी की ओर से जारी किए गए 33 सेकेंड के वीडियो में एक शख्स अभिनंदन जैसी नकल कर रहा है और उन्हीं की तरह मूंछे रखे हुए है, हालांकि वह सेना की वर्दी की जगह भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए है.

इस विज्ञापन में जब भी अभिनंदन के डुप्लीकेट से भारतीय टीम की अंतिम-11 के बारे में पूछा जाता है तो अभिनंदन द्वारा वायरल बयान के लहजे में जबाव देते हुए कहता है, "माफ कीजिए, मैं आपको यह नहीं बता सकता."

वह विज्ञापन में उसी तरह चाय पीते दिखाई दे रहे हैं जिस तरह अभिनंदन का वीडियो वायरल हुआ था. दो सवालों के बाद एक अन्य कैरेक्टर जो सवाल कर रहा है वो अभिनंदन के डुप्लीकेट से जाने को कहता है. जैसे ही वो जाने लगते हैं वह सवाल पूछने वाला शख्स उन्हें पकड़ता है और कहता है, "एक सेकेंड रूको, कप कहां लेकर जा रहे हो?"

स्टार स्पोर्ट्स के विज्ञापन में क्या है?

स्टार स्पोर्ट्स ने एक बार फिर ‘मौका-मौका’ थीम पर अपना विज्ञापन बनाया है. भारत-पाकिस्तान का मैच 16 जून को है, और इसी दिन फादर्स डे भी है. ऐसे में इस ऐड में फादर्स डे के सहारे घुमा-फिराकर भारत का पाकिस्तान की टीम का ‘बाप’ बताया गया है.

स्टार स्पोर्ट्स के 40 सेकेंड के टीम में पाकिस्तान और बांग्लादेश टीम की टीशर्ट पहने दो किरदार दिखाए गए हैं. बांग्लादेशी प्लेयर का किरदार निभा रहा शख्स पाकिस्तानी प्लेयर का किरदार निभा रहे शख्स से कहता है, 'मौका-मौका सातवीं बार. ऑल द बेस्ट'. इस पर पाकिस्तानी प्लेयर का किरदार कहता है,

‘कोशिश करते रहना चाहिए, क्या है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. एक दिन जरूर कामयाब होते हैं. ऐसा अब्बू कहा करते थे.’ 

पाकिस्तानी प्लेयर का डायलॉग खत्म होते ही तीसरे किरदार (जो कि टीम इंडिया की टीशर्ट पहने है) की आवाज आती है, 'चुप पगले, मैंने ऐसा कब कहा?' इस पर पाकिस्तानी प्लेयर कहता है, 'नहीं-नहीं, आपने नहीं, वो तो मेरे अब्बू...' इसके बाद जिंगल बजता है, 'ले जाएंगे......इस फादर्स डे किसकी होगी जीत? देखिए- इंडिया Vs पाकिस्तान. 16 जून को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 जून को है भारत Vs पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान की टीमें 16 जून को वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी. इस मैच में भारत की कोशिश चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने की होगी.

वर्ल्ड कप में हालांकि भारत का पलड़ा भारी है. 1992 से लेकर अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में कुल छह मैच हुए हैं और सभी में भारत ने जीत हासिल की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×