प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को प्रोफेशनल्स के बीच बेहद मशहूर सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन ने अपने 2017 के पॉवर प्रोफाइल्स लिस्ट में शामिल किया है.
प्रोफेशनल नेटवर्किंग दिग्गज लिंक्डइन ने बुधवार पॉवर प्रोफाइल्स के चौथे संस्करण की घोषणा की, जिसमें भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले प्रोफाइल्स को शामिल किया गया.
नरेंद्र मोदी लिस्ट में तीसरी बार शामिल
इस लिस्ट में नेटवर्क ने 50 ऐसे पेशेवरों की पहचान की है, जिन्होंने सफलतापूर्वक अपना प्रोफेशनल ब्रांड स्थापित किया है. नरेंद्र मोदी के इस प्लेटफार्म पर 22 लाख फॉलोअर हैं और वो इस सूची में तीसरी बार शामिल हुए हैं.
इस लिस्ट में शामिल दूसरे प्रभावशाली शख्सियतों में चिल्ड्रन फाउंडेशन के संस्थापक और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सिप्ला के ग्लोबल चीफ पीपुल ऑफिसर प्रबीर झा और श्याओमी टेक्नोलॉजी के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)