पीएम नरेंद्र मोदी ने डिस्कवरी के पॉपुलर टीवी शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट और जाने-माने एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स के साथ अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों के बारे में बताया. पीएम ने अपनी गरीबी, बचपन में चाय बेचने से लेकर हिमालय में अपनी यात्रा करने तक की बातों पर चर्चा की.
ये सब देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को लोकसभा चुनाव से पहले मोदी के अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू की याद आ गई. कुछ ट्विटर यूजर्स ने पीएम मोदी के 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के इस स्पेशल एपिसोड पर तंज कसते हुए 'नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू पार्ट-2' बता दिया. वहीं कुछ लोग इस एपिसोड की जमकर तारीफ कर रहे हैं, इसे टूरिज्म के लिए खास बता रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ‘एक और नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू, बस इस बार एंकर विदेशी था’
‘ये मैन वर्सेज वाइल्ड शो नहीं, मन की बात है’
‘ब्रिज होने के बावजूद नाव से पार की नदी’
शो की तारीफ में क्या बोले यूजर्स
चुटकलों की भी कमी नहीं रही..
यूजर ने पूछा- बेयर ग्रिल्स आपको हिंदी समझ में आती है?
मीम्स की रही भरमार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)