ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने राज्यसभा में पढ़ा गालिब का वो शेर जो उन्होंने कहा ही नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में गालिब के नाम से किसी और शेर का सुना कर फंस गए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में गालिब के नाम से किसी और शेर का सुना कर फंस गए. राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब के दौरान पीएम मोदी ने गालिब का कह कर एक शेर पढ़ा. लेकिन यह शेर उनका नहीं है. इसके बाद सोशल मीडिया में लोगों ने उनकी जम कर खिंचाई की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा में पीएम एक देश एक चुनाव से लेकर झारखंड में हुई लिचिंग तक कई मुद्दों पर बोले. कांग्रेस पर हमले के दौरान मोदी खासे आक्रामक दिखे. इस दौरान उन्होंने जो शेर सुनाया उसे मिर्जा गालिब का बताया. लेकिन यह शेर सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट की थी.

पीएम ने कांग्रेस के खिलाफ हमले करते हुए ये शेर सुनाया. उन्होंने कहा, शायद इसीलिए गालिब ने कहा था,

ताउम्र गालिब ये भूल करता रहा

धूल चेहरे पर थी आईना साफ करता रहा.

जावेद अख्तर समेत तमाम लोगों ने कहा- नहीं..नहीं ये गालिब का शेर नहीं

इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर उनकी खासी आलोचना हुई.  मशहूर शायर और जावेद अख्तर ट्वीट कर कहा जो शेर राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनाया है, वह गालिब का नहीं है. वह सोशल मीडिया में गलत तरीके से वायरल हो रहा. उन्होंने ये भी लिखा कि शेर की दोनों ही लाइनें शायरी के मीटर में सही तरीके से नहीं उतरती हैं.

उमर अब्दुल्ला ने  कहा कि पीएम ने बड़ी 'चालाकी' गालिब की शायरी का इस्तेमाल किया. बहरहाल,पीएम सदन में इस शेर को कहने वाले पहले शख्स नहीं हैं. मार्च  2012 में हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने राज्य का बजट पेश करते हुए यह शेर पढ़ा था.

पिछले साल फिल्म मेकर महेश भट्ट ने भी ने इस शेर के साथ एक पोस्ट ट्वीट किया था कि ' उम्र भर गालिब यह भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा- मिर्जा गालिब. ' लेकिन यह शेर मिर्जा गालिब के दीवान में कहीं नहीं है. सोशल मीडिया पर यह शेर गालिब के नाम से पोस्ट होता रहा है और लगता है वहीं से यह पीएम मोदी के भाषण में भी आ गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×