जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद संभाला है तब से उन्होंने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है. एक RTI के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय ने ये जानकारी दी है. पीएमओ ने RTI के जवाब में कहा है कि प्रधानमंत्री को हर वक्त ड्यूटी पर मौजूद माना जा सकता है.
अर्जी देने वाला व्यक्ति यह भी जानना था कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, एच डी देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, पीवी नरसिंह राव, चंद्रशेखर, वीपी सिंह और राजीव गांधी ने कोई छुट्टी ली थी और क्या इस बारे में कोई रिकॉर्ड है?
याचिकाकर्ता ने इसके लिए अलग से कैबिनेट सचिवालय में भी अर्जी दी थी लेकिन इस मामले को पीएमओ ट्रांसफर कर दिया गया था. पीएमओ ने सिर्फ पीएम मोदी के कार्यकाल की जानकारी दी है और साथ ही कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्रियों की छुट्टियों का ब्योरा कार्यालय के पास मौजूद नहीं है इसलिए इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी जा सकती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, khullam-khulla और socialbaazi के लिए ब्राउज़ करें
Published: