मध्य प्रदेश में राजगढ़ की डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा एक वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आ गई हैं. वीडियो में प्रिया वर्मा CAA के समर्थन में चल रहे एक प्रदर्शन में दिखती हैं, जहां वो एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद एक प्रदर्शनकारी उनके बाल खींचता दिखता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया दो खेमों में बंट गया है. एक का कहना है कि प्रिया वर्मा ने सही किया, तो कई का मानना है कि उन्हें प्रदर्शनकारी को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था.
लोगों ने दिया प्रिया वर्मा को समर्थन
कई लोगों ने लिखा कि प्रिया वर्मा ने प्रदर्शनकारी के साथ जो किया, वो सही था. लोगों ने #प्रियावर्माजिंदबाद हैशटैग के साथ अपनी राय रखी.
कुछ ने कहा- सस्पेंड करो
वहीं, कुछ ने कहा कि पब्लिक सर्वेंट होने के नाते प्रिया वर्मा को कोई हक नहीं कि वो इस तरह से लोगों से पेश आएं. लोगों ने #Terminate_priya_verma के साथ लिखा कि प्रिया वर्मा को तुरंत उनके पद से हटा देना चाहिए.
बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने ब्यावरा में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में (धारा 144 लगाने के बाद भी) रैली निकालने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को भारी तादाद में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने कथित रूप से चांटे मारे. बताया जा रहा है कि इससे नाराज प्रदर्शनकारियों ने इन दोनों अधिकारियों से भी बदसलूकी की और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा की चोटी खींचने के साथ-साथ उसके कमर में लात भी मारी.
वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पार्टी ने ‘दोषी अधिकारियों’ पर कार्रवाई की मांग भी की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)