ADVERTISEMENTREMOVE AD

सानिया मिर्जा ने दी गुड न्यूज, ‘बेबी मिर्जा-मलिक’ आने को तैयार

सानिया और उनके पति शोएब मलिक को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा जल्द ही मां बनने वाली है. इस बात का खुलासा खुद सान‍िया ने ही सोशल मीडिया के जरिए किया है.

सानिया ने बेहद अनोखे अंदाज में अपनी प्रेग्‍नेंसी की खबर अपने इंस्‍टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की है. खबर फैलते ही सोशल मीडिया में सानिया और उनके शौहर शोएब मलिक को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस अंदाज में दी गुड न्यूज

सानिया मिर्जा ने एक फैमिली वार्डरोब की तस्वीर साझा की है, जिसमें 'बेबी मिर्जा-मलिक' को खास जगह दी गई है. तस्वीर में एक तरफ सानिया का वार्डरोब है, तो दूसरी तरफ शोएब मलिक का वार्डरोब. इन दोनों के बीच में बेबी का वार्डरोब, जिसमें छोटे कपड़े और एक दूध की बोतल रखी हुई है.

इस वार्डरोब में एक बच्चे की टी- शर्ट हैंगर से लटक रही है, जिस पर 'मिर्जा-मलिक' लिखा हुआ है. सानिया ने 'बेबी मिर्जामलिक हैशटैग' के साथ इस तस्वीर को शेयर किया है. सानिया के क्रिकेटर पति शोएब मलिक ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है.

#BabyMirzaMalik 👶🏽❤️ @daaemi

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

सानिया के साथ-साथ शोएब को भी सोशल मीडिया में ढेरों बधाइयां मिल रही हैं.
0

बेटी की चाहत है

सानिया मिर्जा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि जब भी वे परिवार बढ़ाने के बारे में सोचेंगे, तो उनके बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक होगा. सानिया ने गोवा फेस्ट 2018 में लैंगिक भेदभाव पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, "मैं आपको एक राज की बात बताती हूं. मेरे पति और मैंने इस पर बात की है. हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा, तो उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा. वह भी एक बेटी चाहते हैं."

बता दें कि सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक से निकाह किया था. एक पाकिस्तानी के साथ शादी करने की वजह से कई बार उन पर निशाना साधा गया, लेकिन सानिया ने आलोचनाओं की परवाह किये बगैर भारत की ओर से टेनिस खेलना जारी रखा.

ये भी पढ़ें - कठुआ मामले पर बोलीं सानिया तो देशभक्ति पर उठे सवाल,ये है उनका जवाब

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें