ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q मजाक! हमने पीएम मोदी के 66वें जन्मदिन पर C.A.K.E बनाया!

पीएम मोदी के जन्मदिन पर हमारी तरफ से ये स्पेशल केक!

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

हमारे प्यारे प्रधानमंत्री नरेंद्ग दामोदर दास मोदी के 66वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करने का हमने ये प्यारा सा तरीका निकाला है. हमने उनके लिए एक केक बेक किया वो भी पूरे दिल से.

अगर आप भी घर पर बनाना चाहते हैं तो ये रही Recipe:

शुरुआत स्वच्छ किचन से कीजिए.

बर्तनों को पहले गंगाजल से धो लें, ध्यान रहे ये गंगाजल वाराणसी से लाएं तभी स्वच्छ किचन बनेगा.

अगर जिस फ्लोर पर आप केक बनाने जा रहे हैं वहां 2002 दंगों या फिर गोरक्षक या दलित अत्य़ाचार के निशान हों, तो रगड़- रगड़ कर उसे साफ करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम मोदी के जन्मदिन पर हमारी तरफ से ये स्पेशल केक!
(फोटो: TheQuint)

एक कप विकास ब्रैंड आटा जो गुजरात का हो उसे दो चम्मच पीआर मैनेजमेंट के साथ एक कटोरी में डालें

एक कप आंसू डालें नो भी RSVP (पढ़ें: राहुल, सोनिया, वाड्रा, प्रियंका) आटे को गीला करने के लिए.

अंहकार का थोड़ा मसाज करेें, आटे का गोला बनाएं और किनारे रख दें.

दूसरी कटोरी में पहले थोड़ा अमित शाह बटर डालें ताकि वजन बढ़े

प्लीज अंडे न डालें, ये एक शुद्ध शाकाहारी केक है.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर हमारी तरफ से ये स्पेशल केक!
(फोटो: TheQuint)

अंडों के बदले दही डालें...वो भी दंगे की शक्ल में

दूध सिर्फ भारत माता ब्रैंड का हो.

थोड़ा मां का प्यार फ्लेवर चीनी डालें ताकि केक मीठा हो

थोड़ा ग्रेड ए ईरानी मसाला डालें, स्वाद के लिए

प्लेन मूंगफली डालें तो विदेश यात्रा से कलेक्ट किए गए हों

और फिर ब्रोमांस फ्लेवर का चॉकलेट जो अमेरिका से इंपोर्टेड हो.

0
पीएम मोदी के जन्मदिन पर हमारी तरफ से ये स्पेशल केक!
(फोटो: TheQuint)

थोड़ केसर डालें ताकि फ्लेवर आए- केसर कश्मीर से फ्रेश होने चाहिए

आटे के गोले को ठीक से मिलाएं और उन्हें गले- मिलने दें

पीएम मोदी के जन्मदिन पर हमारी तरफ से ये स्पेशल केक!
(फोटो: TheQuint)

इस मिक्स में थोड़े मित्रों को डालिए और स्वच्छ स्कीम को डालकर अच्छे से मिलाएं.

एक बात का ध्यार रहे कि आप इसमें डिजिटल इंडिया के छोटे-छोटे टुकड़े डालना न भूलें.

अब बेकिंग का वक्त आ गया है, बर्तन लें और ख्याल रहे कि ये बर्तन मेक इन इंडिया ही हो.

बर्तन की तह पर कुछ अच्छे दिन बिस्किट डालें और फिर उसके ऊपर ये मिश्रण डालें.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर हमारी तरफ से ये स्पेशल केक!
(फोटो: TheQuint)

अब थोड़ा ट्वीटनेस भी डालें. (इसमें खासकर मोदी जी का वो वाला ट्वीट जरूर डालें जिसमें वो अरविंद केजरीवाल को हैप्पी बर्थ-डे विश कर रहे हैं)

सबसे ऊपर मिक्सचर को डालें और फिर माइक्रोवेव में रख दें. ध्यान रहे माइक्रोवेव भी मेक इन इंडिया ही हो.

लीजिए आपका केक तैयार है. यकीनन ये गोबर की तरह लग रहा होगा लेकिन कोई बात नहीं फोटोशॉप करके इसका लुक सुधार लें.

केक के किनारे में सजावट जरूरी है तो मोदी, मोदी,मोदी ,मोदी, मोदी, मोदी लिख दें. (याद ही होगा आपको ठीक वैसे ही जैसे उस सूट में लिखा था.)

आपका केक तैयार है बस आखिरी काम बाकी है...

केक के ऊपर मोदी जी की तस्वीर लगाएं वो भी कमल के साथ सेल्फी वाली.

अब चाय के साथ सर्व करें.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर हमारी तरफ से ये स्पेशल केक!
(फोटो: TheQuint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Video Editor: कुणाल मेहरा
Hands: बादशाह रे
D.O.P: संजॉय देब
Camera Assistant: शिव कुमार मौर्या

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×