ADVERTISEMENTREMOVE AD

TikTok पर हैशटैग 1995Vs2019 की धूम, यूजर बना रहे ऐसे वीडियो

टिकटॉक पर #1995Vs 2019 ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग का इस्तेमाल कर लोग मजेदार वीडियो बना रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टिक-टॉक (TikTok) ने कई आम चेहरों को सोशल मीडिया स्टार बना दिया है. इस लिस्ट में टिक-टॉक स्टार मिस्टर फैजू, रियाज और लकी डांसर का ऊपर आता है. टिक-टॉक पर लोग हर रोज कोई न कोई नया हैशटैक ट्रेंड कर वीडियो बनाते हैं. इन दिनों #1995Vs 2019 ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग का इस्तेमाल कर लोग मजेदार वीडियो बना रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया यूजर #1995Vs 2019 का इस्तेमाल कर वीडियो में दिखा रहे हैं कि आखिर 1995 से 2019 तक कितना बदलाव आ गया है. लोग इसमें रिलेशनशिप, पर्सनालिटी और शादी में आने वाले बदलावों को दिखा रहे हैं.

टिक-टॉक पर वायरल हो रहे वीडियो को लोग न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि उन्हें शेयर करने के साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं.

#1995Vs 2019 से जुड़े ट्रेडिंग वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें.

#1995Vs2019- बदला-बदला लुक

टिक-टॉक यूजर @amyakhot0824 ने #1995Vs 2019 का इस्तेमाल कर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बैकग्राउंड में गाना बज रहा है- मेरे महबूब कयामत होगी. इस दौरान एक लड़का हेयरस्टाइल ठीक कर रहा है. तभी बैकग्राउंड से आवाज आती है साल 2019, इसमें दिखाया जाता है कि उसका लुक पहले से बिल्कुल बदल गया है.

सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अबतक 4 लाख से भी ज्यादा लाइक मिल गए हैं. (वीडियो देखने के लिए क्लिक करें)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

#1995Vs2019- रिलेशनशिप में बदलाव

एक टिक-टॉक यूजर ने रिलेशनशिप में आए बदलावों को दिखाया है. वीडियो में दिखाया गया है कि साल 1995 में वह पत्नी संग कैसा था और साल 2019 में उनके रिश्ते के साथ लुक में कितना बदलाव आ गया है. (देखें वीडियो)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

TikTok वीडियो में देखें दादी का अंदाज

टिक-टॉक यूजर @user99821065661767 ने #1995Vs 2019 का इस्तेमाल कर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक दादी, जिनका साल 1995 में लुक अलग होता है और साल 2019 में उनका लुक एकदम बदल जाता है.

सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स में लोगों का कहना है कि वह इस वीडियो को बार-बार देखे बिना नहीं रह पा रहे हैं. (देखें वीडियो)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×