ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुपम खेर का Twitter हैंडल हैक, लिखा- आई लव पाकिस्तान

बीजेपी महासचिव राम माधव और राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता का भी ट्विटर हैंडल हैक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का ट्विटर हैंडल मंगलवार को हैक हो गया था. हैकर्स ने अनुपम के हैंडल से कई ट्वीट किए, जिसके अंत में 'आई लव पाकिस्तान' लिखा हुआ था. अनुपम के ट्विटर पर 12 मिलियन फॉलोवर्स हैं .

हालांकि हैकर ने खुद को तुर्की का बताया. अकाउंट से किए गए पहले ट्वीट में उसने लिखा, 'आपका अकाउंट तुर्की के साइबर आर्मी आइदिज टिम ने हैक कर लिया है. आपका सारा जरूरी डेटा कैप्चर कर लिया गया है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी महासचिव राम माधव और राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता का भी ट्विटर हैंडल हैक
बीजेपी महासचिव राम माधव और राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता का भी ट्विटर हैंडल हैक

इसके अलावा भी कई ट्वीट किए गए, जिसमें 'आई सपोर्ट तुर्की' और 'आई लव पाकिस्तान' लिखा हुआ था. इसके साथ ही ट्वीट में तुर्की का झंडा और बंदूक पकड़े आतंकवादी और मिसाइलें दिख रही थी.

हैकर्स ने अनुपम खेर के ट्विटर हैंडल को AnupamPKher से बदलकर AnupamPKherTC कर दिया था. जिसकी वजह से इसमें वेरिफाइड अकाउंट का नीला टिक दिखाई नहीं दे रहा था.

बता दें खेर के साथ-साथ बीजेपी महासचिव राम माधव और राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता का भी ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था.

बीजेपी महासचिव राम माधव और राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता का भी ट्विटर हैंडल हैक

हालांकि खबर लिखे जाने तक बीजेपी महासचिव राम माधव का हैंडल छोड़ बाकी दोनों हैंडल को रिस्टोर कर लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×