ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्क जकरबर्ग बन गए रोबोट! ट्विटर पर लोगों ने ऐसे ली चुटकी

ट्विटर पर लोगों ने मार्क जकरबर्ग के व्यवहार के बारे में कुछ अजीब बातें ही नोटिस की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने डेटा लीक मामले में अमेरिकी संसद के सामने पेश होकर माफी मांगी. जकरबर्ग ने 44 अमेरिकी सीनेटर्स के सामने कैंब्रिज एनालिटिका डेटा लीक को लेकर कई तीखे सवालों के जवाब दिए. इस खबर पर ट्विटर ने अपने ही अंदाज में जकरबर्ग से मजे लिए.

डेटा प्राइवेसी और फेसबुक पर फर्जी खबरों को फैलाने के मामले में अमेरिकी संसद में बुलाने से पहले जकरबर्ग को और भी दो बैठकों में गवाही देने के लिए बुलाया जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन ट्विटर पर लोगों ने इन मुद्दों के अलावा जकरबर्ग के व्यवहार के बारे में कुछ अजीब बातें ही नोटिस की हैं.

ट्विटर पर एक शख्स ने मार्क के साथ रोबोट की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “मार्क जकरबर्ग का व्यवहार मुझे हमेशा किसी की याद दिलाता है, लेकिन मैं इसे कभी भी समझ नहीं पाया था. आज आरोप पर गवाही देते हुए मार्क से ये मुझे अचानक याद आ गया.”

ट्विटर पर लोगों ने मार्क जकरबर्ग के बारे में एक और अजीब चीज पर ध्यान दिया. दरअसल, मार्क की सीट पर एक एक्स्ट्रा कुशन रखा था, तो इस कुशन को लोगों ने मार्क के लिए 'बूस्टर' बता दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी संसद में मीडिया से घिरे मार्क

जकरबर्ग पहले भी यूजर्स और जनता से कई बार माफी मांग चुके हैं, लेकिन यह उनके करियर में पहली बार है, जब वे संसद के सामने पेश हुए हैं.

ये भी पढ़ें- डेटा लीकः जकरबर्ग ने मानी गलती, भारत के चुनाव में बरतेंगे सतर्कता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×