ADVERTISEMENTREMOVE AD

YouTube 2017: बीबी की वाइंस, ढिंचैक पूजा समेत ये चेहरे रहे पॉपुलर

कॉमेडियन भुवन बाम उर्फ बीबी की वाइंस और इंडियन यूट्यूब वेज शेफ निशा मधुलिका 2017 के 10 सबसे मशहूर सितारों में शामिल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि YouTube पर इस साल सबसे पॉपुलर कौन रहा? किस म्यूजिक वीडियो ने इस प्लेटफॉर्म पर धूम मचाई है? अब गूगल ने सोमवार को खुद इसका खुलासा किया है. अमेरिकी सिंगर विद्या अय्यर जिन्हें विद्या वॉक्स के नाम से भी जाना जाता है, कॉमेडियन भुवन बाम उर्फ बीबी की वाइंस और इंडियन यूट्यूब वेज शेफ निशा मधुलिका 2017 के 10 सबसे मशहूर सितारों में शामिल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विद्या वॉक्स का चन्ना मैरेया......

कॉमेडियन भुवन बाम का बीबी की वाइंस

कॉमेडियन भुवन बाम उर्फ बीबी की वाइंस और इंडियन यूट्यूब वेज शेफ निशा मधुलिका 2017 के 10 सबसे मशहूर सितारों में शामिल
(फोटो-यूट्यूब स्क्रीनग्रैब)

ट्रेलर कैटगरी में 'बाहुबली' का जलवा

रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 की सबसे चर्चित फिल्मों के ट्रेलर में 'बाहुबली द कंक्लूजन' (हिंदी), 'पद्मावती' और 'जुड़वा-2' शामिल हैं.

गानों की कैटगरी में बद्रीनाथ ने मार लिया मैदान

'यूट्यूब रिवाइंड 2017' की रिपोर्ट में कहा गया है कि 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का टाइटल ट्रेक, 'तम्मा तम्मा अगेन' और 'गुरु रंधावा का हाई रेटेड गबरू' ऑफिशयल गाना देश में टॉप ट्रेडिंग वीडियो सॉन्ग है.

स्टैंड अप कॉमेडी AIB के प्रोड्यूसर तन्मय भट्ट और 106 साल की शेफ मस्तानम्मा, पूजा जैन जिन्हें ‘ढिंचैक पूजा’ के नाम से भी जाना जाता है, 2017 की सबसे बड़ी शख्सियत रहीं.

मस्तानम्मा को भारत की सबसे उम्रदराज यूट्यूब सनसनी के रूप में जाना जाता है.

दुनियाभर की बात करें तो यूट्यूब पर लुइस फोंसी का सुपरहिट म्यूजिक वीडियो 'डेस्पासितो' 2017 में सबसे चर्चित वीडियो है. इसके बाद एड शिरीन का 'शेप ऑफ यू' रहा.

बता दें कि 'यूट्यूब रिवाइंड' एक वीडियो सीरीज है, जिसका प्रोडक्शन यूट्यूब और पोर्टल ए इंटरएक्टिव ने किया है. इस वीडियो में हर साल के वायरल वीडियो, घटनाओं और म्यूजिक का रीकैप दिया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×