ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर क्यों धमाल मचा रहा सोनू, Zomato-Lays सब दीवाने

ताजा हालात तो कुछ ऐसे हैं कि सोनू की स्माइल को स्नैक्स बनाने वाली कंपनी Lays India ने अपने पैकेट तक पर छाप दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक, ट्विटर, टिकटॉक एक ऐसा 'देश' जहां रंग बिरंगे 'प्राणी' पाए जाते हैं. ये 'प्राणी' कभी-कभी खूब सीरियस रहते हैं तो कभी-कभी अपनी अटकेली हरकतों से सबका ध्यान भी खींचते हैं और इस 'देश' में कब, कौन, किस समय वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. ताजा-ताजा वायरल हुए हैं जोमैटो के डिलेवरी ब्वॉय सोनू. सोनू की खासियत है इनकी स्माइल, जिस स्माइल पर अब पूरा सोशल मीडिया फिदा है.

ताजा हालात तो कुछ ऐसे हैं कि सोनू की स्माइल को स्नैक्स बनाने वाली कंपनी Lays India ने अपने पैकेट तक पर छाप दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए Lays India ने लिखा है- एक स्माइल, लाखों दिल जीत लेता है, क्यों जोमैटो इंडिया?

खैर ये तो अच्छी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी हुई, Lays अपने पैकेट्स पर 'स्माइल' छापता आया है.

सोनू की स्माइल आजकल जोमैटो इंडिया की ट्विटर डीपी पर भी छाई हुई है.

ताजा हालात तो कुछ ऐसे हैं कि सोनू की स्माइल को स्नैक्स बनाने वाली कंपनी Lays India ने अपने पैकेट तक पर छाप दिया है.

कंपनियों की बात छोड़ दें तो ट्विटर, फेसबुक, टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म खूब मीम्स बनाए जा रहे हैं और कहा जा रहा है...'बस-बस-बस-सिर्फ सोनू भाई के स्माइल जितनी खुशी चाहिए.'

अब ये वायरल कैसे हुआ ये जानते हैं. सोनू जौमेटो में डिलेवरी ब्वॉय हैं, किसी ने उनका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और ये वीडियो ये है...

सवाल-भैया जोमाटो में कितना पैसा कमा लेते हो ?

सोनू के जवाब- 300, इंसेंटिव लगा के (मुस्कुराते हुए)

सवाल- और कितने घंटे काम करते हो?

सोनू के जवाब- 12 घंटे (मुस्कुराते हुए)

सवाल-12 घंटे काम करते हो! और कुछ खाने को मिलता है कंपनी से?

सोनू के जवाब-हां अगर ऑर्डर कैंसिल हो गया तो मजा आ जाये (मुस्कुराते हुए)

सवाल- और रास्ते में निकाल कर खाते हो या नहीं?

सोनू के जवाब-नहीं वो नहीं खाते, जब कैंसिल हो जाता है वो हमारा (मुस्कुराते हुए)

सवाल-आपकी स्माइल कितनी प्यारी आ रही है, इसका कोई राज ?

सोनू के जवाब-हां, कोई दिक्कत नहीं होती... (मुस्कुराते हुए)

सवाल-पैसे टाइम पर मिलते है जोमैटो में

सोनू के जवाब- हां, पैसा बिलकुल टाइम से देते हैं, पैसा और खाना दोनों टाइम पर देते हैं (मुस्कुराते हुए)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×