आप लोगों ने कभी सुना है कि ऑनलाइन गेम ने किसी की जान ले ली हो? लोगों को गेम्स कि लत लगते हुए तो कई बार देखा होगा. लेकिन खुदकुशी करना मुमकिन सा लगता है, लेकिन ऐसा है नहीं.
हालही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक 14 साल के बच्चे ने 7वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम आपको ब्लू व्हेल चैलेंज के बारे में बताएं ताकि आप भी इसे समझ सकें.
ब्लू व्हेल चैलेंज ने दुनियाभर में 250 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. इनमें अकेले रूस में 130 से ज्यादा मौतें हुई हैं. इसके अलावा पाकिस्तान और अमेरिका समेत 19 देशों में इस गेम की वजह से खुदकुशी के कई मामले सामने आए हैं. इस चैलेंज में छोटी उम्र के बच्चों को निशाना बनाया जाता है.
बच्चों के लिए सलाह
कभी कभी अपने दोस्तों या परिवार वालों को सच्चाई बताना या उनसे कुछ शेयर करना काफी मुश्किल हो जाता है.
अपनी बात को कॉनफिडेंस से कहें: एक्सपर्टस मानते हैं कि ऐसे चैलेंजिस में अगर कोई बात आपको पसंद नहीं है तो आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ ना कहें. अगर आप कमजोर पड़ जाएंगे तो दूसरा आपका फायदा उठा सकता है.
अपने परिवार के साथ समय बिताइये: आपका परिवार आपकी ताकत होती है. आप अपने परिवार के साथ अगर क्लोज होंगे तो आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी. अगर आपको अपने परिवार की कोई बात पसंद नहीं आए तो उन्हें भी ना बोलना सीखिये.
कुछ अजीब लगे तो अपने माता पिता को बोलें: अगर आपको किसी ने किसी भी तरह का कोई चैलेंज लेने को कहा है जो आपको लगता है कि गलत है तो तुरंत अपने माता पिता से बोलें.
क्या है ब्लू व्हेल चैलेंज?
ये एक ऐसा चैलेंज है, जिसमें आपको ग्रुप के एडमिन के द्वारा दिए गए कई टास्क को पूरा करना होता है 50 दिनों के अंदर. शुरुआत में एक डरावनी पिक्चर देखने से शुरुआत होती है और आगे आगे खुद को चोट पहुंचाने तक बढ़ जाती है. 50वें दिन इस गेम में हिस्सा लेने वाले को अपनी जान लेने को कहा जाता है और फोटो या वीडियो के जरिए इस चैलेंज को पूरा करना होता है. ये गेम एक नेगेटिव गेम है.
किसने की इस गेम की शुरुआत?
इस गेम को बनाने वाला एक 22 साल का रशियन लड़का फिलिप है. फिलिप को जवान लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में साईबीरा कोर्ट ने 3 साल की सजा भी सुनाई थी. जेल जाने के दौरान अपनी सफाई में फिलिप ने कहा था कि ये गेम समाज की सफाई के लिए है, जिन लोगों ने भी गेम की वजह से आत्महत्या की, वो बॉयोलॉजिकल वेस्ट थे.
गेम छोड़ने पर धमकी दी जाती है कि अगर किसी ने एक बार गेम खेलना शुरू कर दिया, तो वो इसे बीच में नहीं छोड़ सकता. एक बार गेम शुरू हो जाने पर गेम खेलने वाले का फोन एडमिन हैक कर लेता है और फोन की सारी डिटेल उसके कब्जे में आ जाती है. अगर कोई बीच में गेम छोड़ना चाहे, तो एडमिन की तरफ से धमकी मिलती रहती है कि उसे या फिर उसके माता-पिता को जान से मार दिया जाएगा.
माता पिता को क्या करना चाहिए?
घर का माहौल सही रखें: ध्यान रखें कि आपके घर में तनाव का माहौल ना हो. अपने बच्चों से बात करें उनको समझाएं ना कि उन्हें डांटें.
अपने बच्चों की बात सुनें: माता-पिता को चाहिए कि वो अपने बच्चों के द्वारा बोली गई बात को भी सुनें. अगर आप अपने बच्चों के साथ मजबूत रिलेशनशिप रखें तो अच्छा होगा.
उनकी फीलिंग्स को समझें: अपने बच्चों कि फीलिंग्स को न समझने के बजाए, उनकी फीलिंग को सुनें और समझने की कोशिश करें. उनको क्या चीज परेशान कर रही है उसे दूर करने की कोशिश करें.
नोट: अगर आपको लगता है कि आपका बच्चा कहीं न कहीं ब्लू व्हेल चैलेंज की चपेट में आ गया है तो आप AASRA नाम के NGO का सहारा ले सकते हैं.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)