Bank Holidays in September 2023: अगस्त माह समाप्त होने में चंद दिन बचे हैं, वहीं सितंबर में बैंक कुल 16 दिन बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आपको सितंबर माह (Bank Holidays in July 2022) में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो समय रहते उस काम को निपटा लें. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए सितंबर महीने में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों की लिस्ट लेकर आए हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के मुताबिक, सभी सार्वजनिक अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे और विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाश होंगे. क्षेत्रीय अवकाश राज्य सरकार द्वारा तय किए जाते हैं.
Bank Holidays in September 2023: सितंबर 2023 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
3 सितंबर, रविवार- का अवकाश
6 सितंबर, बुधवार- श्रीकृष्णजन्माष्टमी
7 सितंबर, गुरुवार- जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी
9 सितंबर, दूसरे शनिवार का अवकाश
10 सितंबर, रविवार का अवकाश
17 सितंबर, रविवार का अवकाश
18 सितंबर, सोमवार - वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी
19 सितंबर, मंगलवार- गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)
20 सितंबर, बुधवार - गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई
22 सितंबर, शुक्रवार- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
23 सितंबर, शनिवार- महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिवस
24 सितंबर, रविवार का अवकाश
25 सितंबर, सोमवार - श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
27 सितंबर, बुधवार - मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन)
28 सितंबर, गुरुवार - ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी - (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बरा वफ़ात)
29 सितंबर, शुक्रवार- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी
ऑनलाइन निपटा लें काम
अवकाश वालें दिन बैंक बंद रहेंगे लेकिन आप इन तरीकों से अपना कामकाज निपटा सकते हैं. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking).
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)