ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bhai Dooj Tilak Muhurat: भाईदूज, तिलक का शुभ मुहूर्त, जानें कहानी 

Bhai Dooj 2020: इस दिन बहनें अपने भाई के खुशहाली की कामना करती हैं. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bhaiya Dooj Tilak Time and Muhurat: दिपावली (Diwali) हिंदुओं के बड़े त्योहारों में से एक है. दिवाली के तीसरे दिन मनायें जानें वाले इस भाई दूज (Bhai Dooj 2020) के त्यौहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता हैं. भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है. इस दिन बहनें अपने भाई के खुशहाली की कामना करती हैं. इस साल भाईदूज 16 नवंबर को है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, कार्तिक शुक्ल द्वितीया को पूर्व काल में यमुना ने यमदेव को अपने घर पर सत्कार से भोजन कराया था. इसके बाद वह सांसारिक बंधनों से मुक्त हो गए. उन सब ने मिलकर एक उत्सव मनाया जो यमलोक को सुख पहुंचाने वाला था. यही कारण है कि इस दिन को लोग यम द्वितीया के नाम से भी जानते हैं.

Bhai Dooj Tikka Muhurat: भाईदूज तिलक का शुभ मुहूर्त

  • भाई दूज तिलक समय- 01:10 बजे से 03:18 बजे तक.
  • द्वितीया तिथि प्रारंभ-16 नवंबर 2020 को सुबह 07:06 बजे से.
  • द्वितीया तिथि समाप्त- 17 नवंबर 2020 को सुबह 03:56 बजे तक.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाई-बहन का रिश्ता

इस दिन यमुना ने यम को अपने घर पर भोजन कराया था. तभी से ऐसी मान्यता है कि भाई दूज के दिन भाई अपनी बहन के हाथ का उत्तम भोजन ग्रहण करता है तो उसे धन की प्राप्ति होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाईदूज की कहानी

भाई दूज की कहानी सूर्यदेव और छाया के पुत्र-पुत्री यमराज और यमुना से संबंधित है. यमुना अक्सर अपने भाई से विनती करती थी कि वह उनके घर पर आकर भोजन करें. हालांकि यमराज हमेशा अपनी बहन की बात को टाल देते थे. कार्तिक मास के शुक्ल द्वितीया को बहन यमुना अपनी भाई यमराज को अपने द्वार पर खड़ा देख खुशी से झूम उठती है. बहन की खुशी देखकर यम उनसे वर मांगने के लिए कहते हैं.

तब यमुना ने यमराज से कहा कि वह हर साल उनके घर आकर भोजन करें. इस दिन जो भी बहन अपने भाई को टीका कर भोजन खिलाए, उसे आपका भय न रहें. यमराज तथास्तु कहकर यमलोक चले गए. तभी से ऐसी मान्यता है कि भाईदूज के दिन जो बहनें अपने भाई को टीका करती हैं उन्हें यम का भय नहीं होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×