ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google Doodle चैंपियन आइलैंड गेम के साथ मना रहा Tokyo Paralympic 2020 का जश्न

Google Doodle Tokyo Paralympic: गूगल के इस खेल को मूल रूप से ओलंपिक खेलों का जश्न मनाने के लिए डिजाइन किया गया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Tokyo Paralympic 2020: टोक्यो पैरालिंपिक 2020 की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए Google अपना डूडल गेम 'डूडल चैंपियन आइलैंड' वापस लाया है. बता दें टोक्यो 2020 के सफल आयोजन के बाद आज से पैरालंपिक खेलों का आयोजन शुरु हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त 2021 से 5 सितंबर 2021 के बीच किया जा रहा. गूगल के इस खेल को मूल रूप से ओलंपिक खेलों का जश्न मनाने के लिए डिजाइन किया गया था. गेम तब शुरू होगा जब आप गूगल के होमपेज पर दिख रहें डूडल पर क्लिक करेंगे, तो यह आपको डूडल चैंपियन आइलैंड के पेज पर लेकर जाएगा और यहां आप गेम खले सकते है.

इंटरैक्टिव डूडल में लकी द निंजा कैट को दिखाया गया है. उपयोगकर्ताओं को वास्तविक समय के वैश्विक लीडरबोर्ड के साथ चार टीमों - ब्लू, रेड, येलो, ग्रीन - की ओर से लकी के रूप में गेम खेलने की अनुमति दी गई थी. सात खेल टेबल टेनिस, स्केटबोर्डिंग, तीरंदाजी, रग्बी, तैराकी, चढ़ाई और मैराथन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डूडल चैंपियन आइलैंड गेम्स के इंटरेक्टिव एनिमेशन और टोक्यो, जापान स्थित एनीमेशन स्टूडियो, STUDIO4°C में बनाए गए है. अगर आप Google के इन गेम को खलना चाहतें है तो आप www.google.com पर जाकर इन सभी खेलों को खेल सकते है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×