ADVERTISEMENTREMOVE AD

Digilocker On WhatsApp: डिजीलॉकर अब आपके व्हाट्सएप पर, एक्सेस ऐसे करें

Digilocker On WhatsApp: सबसे पहले MyGov का हेल्पडेस्क का नंबर +91 9013151515 अपने मोबाइल में सेव करें.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

DigiLocker services available on WhatsApp: डिजीलॉकर (DigiLocker) एक प्रकार से वर्चुअल लॉकर होता है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने सारे डॉक्‍यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर करते हैं. इसके जरिए सारे सरकारी और जरूरी दस्तावेजों को एक जगह डिजिटल फॉर्म में रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने फोन के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. लेकिन अब से डिजिलॉलकर की यह सुविधा व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध करा दी गई है. अब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस, आधारकार्ड, पैनकार्ड, मार्कशीट समेत अन्य जरूरी दस्तावेज अपने व्हाट्सएप पर चैटिंग करते हुए डाउनलोड कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके लिए आपकों MyGov के व्हाट्सएप नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना होगा और आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. यह नंबर आधार के माध्यम से डिजीलॉकर से जुड़ा है. इस प्रकार आपने जो डॉक्यूमेंट्स डिजी लॉकर में सेव किए हैं, उन्हें आप व्हाट्सएप पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. डिजीलॉकर से अपने व्हाट्सएप को जोड़ने के लिए आपके पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए जिस पर ओटीपी आएगा.

DigiLocker services available on WhatsApp: ये डॉक्यूमेंट कर सकेंगे डाउनलोड

  • पैन कार्ड

  • आधार कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • सीबीएसई 10वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र

  • वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी)

  • बीमा पॉलिसी - दुपहिया

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट

  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट

  • बीमा पॉलिसी दस्तावेज (डिजीलॉकर पर उपलब्ध जीवन और सामान्य बीमा)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DigiLocker on WhatsApp: व्हाट्सएप पर ऐसे करें एक्टिव

  • सबसे पहले MyGov का हेल्पडेस्क का नंबर +91 9013151515 अपने मोबाइल में सेव करें.

  • नंबर सेव करने के बाद आपको इस पर नमस्ते या Hi या डि​जीलॉकर लिखकर सेंड करना होगा.

  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि DigiLocker अकाउंट एक्सेस करना है या Cowin सर्विस

  • DigiLocker चुनने पर आपसे पूछा जाएगा कि अकाउंट है या नहीं.

  • अगर DigiLocker पर अकाउंट पहले से है तो अपना आधार नंबर दर्ज करें.

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें.

  • प्रमाणित होते ही आपका डिजीलॉकर व्हाट्सएप से संबद्ध हो जाता है.

  • इसके बाद अब किसी भी दस्तावेज को डाउनलोड कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×