ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली पर आजमाएं ये मेकअप टिप्स, जगमगा जाएगा आपका चेहरा 

ढेरों तैयारियां और भाग दौढ़ में अक्सर महिलाएं अपने लुक्स को अनदेखा कर देती हैं

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिवाली आने वाली है और इस मौके पर हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है, लेकिन ढेर सारी तैयारियां और भाग दौड़ में अक्सर महिलाएं अपने लुक्स को अनदेखा कर देती हैं. लेकिन अगर आप बाकि तैयारियों के साथ अपनी स्किन ,बालों और लुक्स पर ध्यान दें तो इस त्योहार को आप और भी खूबसूरत बना सकती हैं. ज्यादा तामझाम से दूर आसान टिप्स अपनाकर खूबसूरत दिख सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहरों में रहने वाली महिलाओं को अपनी स्किन का ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. हवा में मौजूद केमिकल, पॉल्यूशन स्किन से जुड़ी बीमारियों का सबसे बड़ा कारण माने जाते हैं. ड्राई स्किन और पिंपल्स से बचने के लिए रात में स्किन को अच्छी तरह साफ करना काफी फायदेमंद साबित होता है.

ढेरों तैयारियां और भाग दौढ़ में अक्सर महिलाएं अपने लुक्स को अनदेखा कर देती हैं
महिलाओं को मेकअप का खास शौक होता है. (फोटो: iStock)
नंवबर के इस महीने में मौसम में काफी बदलाव आते हैं. हवा में नमी के कम होने के कारण स्किन में ड्राइनेस आती है. स्किन में नमी बनाए रखने के लिए ड्राई स्किन को जैल से दो बार साफ करना चाहिए. क्लीनजर से हल्की मालिश करने के बाद कॉटन वूल से चहरे को साफ कर लें.
ढेरों तैयारियां और भाग दौढ़ में अक्सर महिलाएं अपने लुक्स को अनदेखा कर देती हैं

स्किन का कैसे करें नरिशमेंट

स्किन पर काॅटनवूल की मदद से गुलाब जल और स्किन टॉनिक का यूज करें. दिन में घर से बाहर निकलने से पहले स्किन पर सनस्क्रीन का यूज करें और अगर आप घर के अंदर रह रहीं हैं, तो स्किन पर माइस्चराईजर लगाएं.

आजकल मार्केट में कई माइस्चराईजर क्रीम और लोशन मौजूद हैं. ड्राई स्किन को नरिश करने के लिए माइस्चराईजर क्रीम को चहरे पर अच्छे से लगाएं और फिर कॉटनवूल की मदद से इसे साफ कर लें. ऑयली स्किन पर ऑयल बेस्ड क्रीम लगाने से चहरे पर पिंपल आने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इससे बचने के लिए

एक चम्मच ग्लिसरीन में 100 मिली लीटर गुलाब जल मिलाएं. इस मिश्रण को फ्रिज में एयरटाइट जार में रखें. इस मिश्रण को चेहरे की सफाई के बाद लगाएं, इससे त्वचा में नमी आएगी.
0

बालों को कैसे दें ट्रीटमेंट

हफ्ते में दो बार बालों को ऑयल ट्रीटमेंट दें. जैतून के तेल को गर्म करके इसे बालों और जड़ों पर मालिश करें. इसके बाद तौलिए को गर्म पानी में डुबोए और पानी को निचोडने के बाद तोलिए को सिर पर पगड़ी की तरह पांच मिनट तक लपेट लें. इस प्रोसेस को 3-4 बार दोहराएं. इस प्रोसेस से तेल बालों की जड़ों तक पहुंचेगा.

अंडे का सफेद हिस्सा नेचुरल क्लीनजर का काम करता है. इसमें मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूती और शाइन देने में मदद करता है. अंडे का सफेद हिस्सा बालों में शैम्पू लगाने के आधा घंटा पहले लगा लें.

ढेरों तैयारियां और भाग दौढ़ में अक्सर महिलाएं अपने लुक्स को अनदेखा कर देती हैं
बालों पर हेयर सीरम या कंडिशनर का यूज करें
(फोटो: iStock)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैरों को कैसे रखें ख्याल

पैरों को गर्म पानी में डुबाने के बाद क्रीम से मसाज करें. ऐसा करने से स्किन कोमल और मुलायम बनी रहेगी. हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए उन्हें चीनी और नींबू जूस से रगड़ें इससे अपने हाथों की शाइल और सॉफ्टनेस बनी रहेगी.

नाखूनों की खूबसूरती रहे बरकरार

नाखूनों का खूबसूरती के लिए बादाम तेल और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर इसे नाखूनों की मालिश करें. इसे 15 मिनट तक लगे रहने के बाद गीले तौलिए से धो डालें. तीन चम्मच गुलाब जल में एक चम्मच ग्लिसरीन और नींबू जूस बना लीजिए. इसे हाथो और पैरों पर लगाकर आध घंटा तक लगा रहने दें इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×