Earth Day 2022: दुनियाभर में आज पृथ्वी दिवस (Earth Day) मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी पर रहने वाले जीव-जंतुओं, पेड़-पौधों व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना होता है.
Earth Day 2022 की शुरुआत
इस दिन को मनाने की शुरुआत एक अमेरिकी सीनेटर गेलार्ड नेल्सन ने की थी. साल 1969 में उन्होंने कैलिफोर्निया में तेल रिसाव की वजह से हुई भारी बर्बादी के बाद उन्होंने पर्यावरण सरंक्षण को लेकर मुहिम छेड़ी.
जिसके बाद 1970 में इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई और 1990 में इसे इंटरनेशनल डे के रूप में मनाया जाने लगा. आज पृथ्वी दिवस के दिन हम आपके लिए कुठ मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप इस दिन शेयर कर सकते है.
Earth Day Wishes, Quotes & Slogans
1. धरती बचाओ, जीवन बचाओ, जीवन को खुशहाल बनाओ.
2. धरती से प्यार करो जैसे, तुम खुद से प्यार करते हो.
3. मत करो धरती पर तुम सब अत्याचार,
क्योंकि यही तो है हमारी सांसों का आधार.
4. एक राष्ट्र जो अपनी मिट्टी को नष्ट करता है,
वह स्वयं नष्ट हो जाता है.
वन हमारी भूमि के फेफड़े हैं.
जो हवा को शुद्ध करते हैं.
और हमें नई ताकत देते हैं.
5. प्रदूषण रोकेंगे, पृथ्वी के हित में सोचेंगे.
6. इस खूबसूरत, नीले-हरे,
जीवित पृथ्वी पर रहने के
विशेषाधिकार के लिए किराया दें.
7. पेड़ों के बीच बिताया गया
समय कभी व्यर्थ नहीं जाता है.
8. आओ मिल कर लें संकल्प,
पृथ्वी को बचाना है, एकमात्र विकल्प.
9. यह मत भूलो कि आपको यह
धरती अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है
और इसे अपने बच्चों को देना है.
इसकी अच्छी देखभाल करने का श्रेय आपके कंधों पर है.
10. पृथ्वी को नुकसान पहुँचाने के
हर कार्य के खिलाफ आवाज उठाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)